HPU and SPU will have joint entrance exams

एचपीयू और एसपीयू के लिए होंगी संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं

HPU and SPU will have joint entrance exams

HPU and SPU will have joint entrance exams

शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला व सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछले साल सचिवालय में हुई बैठक के बाद जारी पत्र के आधार पर इस बार भी एसपीयू के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। विश्वविद्यालय में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवदेन करने की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 12 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसपीयू के कुलसचिव ने एचपीयू के कुलसचिव को लिखा था पत्र

सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने इस बार स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से कामन प्रवेश परीक्षा करवाने का आग्रह किया था। इसके लिए एसपीयू के कुलसचिव ने एचपीयू के कुलसचिव को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि एसपीयू में अभी स्टाफ की कमी है। इसलिए इस सत्र के लिए भी एचपीयू में जो प्रवेश परीक्षा करवाई जाए, उसे कामन करवाया जाए। इसकी जानकारी एचपीयू की ओर से जारी विज्ञापन में भी दी जाए।

एचपीयू प्रशासन ने गत वर्ष भी एसपीयू को पहला साल होने के कारण यह सुविधा दी थी। एचपीयू ने प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एचपीयू को दोनों विश्वविद्यालय के लिए कामन प्रवेश परीक्षा करवाने के लिए अलग से विज्ञापन जारी करना पड़ सकता है। तिथि बढ़ाने व प्रवेश परीक्षा कामन करवाने पर एचपीयू प्रशासन दो दिन बाद निर्णय लेगा। विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा अधिकारी जेएस नेगी ने कहा कि आदेश के मुताबिक तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने जो तिथियां पहले तय की गई हैं उनके आधार पर ही परीक्षाएं होंगी।