Hotel full on weekend in shimla

वीकेंड पर होटल फुल, पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की भीड़

Hotel are full on weekend in Shimla

Hotel full on weekend

राजधानी शिमला में सप्ताहांत पर शनिवार को काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से आने वाले पर्यटक भी अब शिमला में हर दिन बढ़ रहे हैं। शहर में शनिवार को धूप खिली रही। मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी बढ़ गई है। ऐसे में शिमला का सुहावना मौसम पर्यटकों को काफी अच्छा लग रहा है। यहां पर मौसम में ठंडक भी है।

शनिवार को शिमला के रिज मैदान पर पर्यटकों की काफी आवाजाही रही। शहर के पर्यटन स्थलों के अलावा ऊपरी शिमला में भी पर्यटक पहुंचे। दो महीने पहले शहर में पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो गई थी, लेकिन अब शहर में होटलों के कमरों में आक्युपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। शहर के होटलों व रेस्तरां में भी पर्यटकों से रौनक बढ़ गई है। शहर में शुक्रवार को ही मौसम साफ हो गया था।

शहर के रिज मैदान व मॉलरोड पर शुक्रवार से पर्यटकों की चहलपहल बढ़ने लग गई थी। शनिवार को भी पर्यटकों की ज्यादा चहलपहल होने की वजह से शहर में अच्छी रौनक रही। वहीं विदेशी पर्यटकों ने भी रिज मैदान पर धूप का भरपूर आनंद उठाया। पर्यटन कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अब शहर में पहले से बेहतर पर्यटन कारोबार चल रहा है।

कुल्लू पहुंचीं सीने अभिनेत्री एवं रंगकर्मी जूही बब्बर सोनी

सिने अभिनेत्री व रंगकर्मी जूही बब्बर सोनी शनिवार देर शाम कुल्लू पहुंच गई हैं। उनका भव्य स्वागत किया गया। जूही बब्बर सोनी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। रविवार शाम को अटल सदन कुल्लू के सभागार में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से विद लव आपकी सायरा नाटक का मंचन किया जाएगा।

जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने बताया कि रविवार को अटल सदन के अंतरंग सभागार में शाम पांच बजे एकजुट थिएटर ग्रुप द्वारा ( विद लव, आपकी सायरा) नाटक का मंचन किया जाएगा। यह नाटक जूही बब्बर सोनी द्वारा निर्देशित एवं लिखित है। इस नाटक में वह स्वयं विशेष भूमिका में हैं। नाटक में कुल छह कलाकार अभिनय कर रहे हैं।