यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौके पर ही मौत; 18 घायल
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौके पर ही मौत; 18 घायल

यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौके पर ही मौत; 18 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार के सीतामढ़ी जनपद से दिल्ली जा रही वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहले से खड़ी बस में जा घुसी। भोर में 4:00 बजे हुए हादसे में वोल्वो सवार 9 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज, सीएचसी हैदर गढ़ और सीएचसी गोसाईगंज भेजा गया। गंभीर रूप से घायल एक दर्जन यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस : वॉल्वो बस संख्या यूपी 17 एटी 1353 जनपद सीतामढ़ी (बिहार) मैं जनकपुरी रोड पर स्थित पुपरी कस्बे से दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हुई थी। वोल्वो बस सोमवार की भोर में 4:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दयाराम पुरवा गांव के पास पहले से किनारे खड़ी बस मैं जा घुसी। दूसरी बस नंबर यूपी 81 डीटी 1580 भी बिहार से दिल्ली जा रही थी। दयाराम पुरवा के पास बस चालक ने गाड़ी रोक दी और उसके अधिकांश यात्री वही खुले यूपी डाक की कैंटीन में बैठकर चाय नाश्ता करने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में वोल्वो बस पर सवार दो महिला एक बच्ची समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। 3 दर्जन से अधिक बस यात्री घायल हो गए। बस में बैठे अधिकांश यात्री भोर में सो रहे थे। तेज धमाके पर आंख खुली तो हर एक व्यक्ति लहूलुहान था।