Horrific road accident in Shamli, 4 friends killed: शामली में भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत: पानीपत-खटीमा हाईवे पर कैंटर से टकराई बेकाबू कार
BREAKING
ट्रंप ने ओहायो गवर्नर के लिए विवेक रामास्वामी का किया समर्थन, भारतीयों के खिलाफ जहरीले हो चुके रिपब्लिकन देंगे वोट? सहारनपुर में देर रात खूनी वारदात, BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देवभूमि को PM मोदी की बड़ी सौगात, कल करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जहाँ दूसरी सरकारों की जुबान से मिली चोट , वहीं मान सरकार ने दलित समाज को बनाया पंजाब का ‘गौरव’!” शिक्षा, रोज़गार और सम्मान से सशक्त हुआ दलित वर्ग! मैं मुख्यमंत्री नहीं, दुखमंत्री हूँ!”तरनतारन में मान ने सुनाया वो किस्सा, सब हुए भावुक — बोले, यह चुनाव कुर्सी नहीं, आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा!

शामली में भीषण सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत: पानीपत-खटीमा हाईवे पर कैंटर से टकराई बेकाबू कार

Horrific road accident in Shamli

Horrific road accident in Shamli, 4 friends killed:

Horrific road accident in Shamli, 4 friends killed:  शामली में एक भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास शुक्रवार रात करीब 1 बजे एक बेकाबू स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के टुकड़े सड़क पर करीब 100 मीटर तक बिखर गए और उसकी छत भी गायब हो गई। ड्राइवर के सीने में स्टेयरिंग घुस गया था।

हादसे में चारों दोस्त कार में बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस ने गैस कटर की मदद से कार को काटकर उनके शवों को बाहर निकाला। कैंटर को भी भारी नुकसान पहुंचा, उसका केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और पिछले पहिए अलग हो गए।
मृतकों की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के बरोदा गांव निवासी साहिल (22), विवेक (23), आशीष (24) और परमजीत (24) के रूप में हुई है। ये सभी दोस्त हरिद्वार जा रहे थे। साहिल की शादी हो चुकी थी।

एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। आशंका जताई जा रही है कि कार सवार नशे में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। मृतकों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।