बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत: ऑटो को मैक्स ने मारी टक्कर, नोएडा से दिवाली मनाने घर जा रहे थे सभी
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

बदायूं में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत: ऑटो को मैक्स ने मारी टक्कर, नोएडा से दिवाली मनाने घर जा रहे थे सभी

Road Accident in Badaun

Road Accident in Badaun

Road Accident in Badaun: बदायूं में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दिवाली के दिन गुरुवार सुबह ऑटो और मैक्स में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. यह सभी नोएडा से दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे. हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव के पास दिल्ली हाईवे पर हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जायजा लिया. जिलाधिकारी ने हादसे में घायल पांच लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक, टेंपो सवार लोग नोएडा में काम करते थे. ये सभी लोग दिवाली मनाने के लिए टेंपो बुक कर वहां से घर लौट रहे थे. सुबह करीब सात बजे इनका टेंपो मुजरिया थाना क्षेत्र के मुजरिया गांव के पास पहुंचा, इसी दौरान दिल्ली हाईवे पर गलत दिशा से मैक्स गाड़ी आ रही थी, जिससे टेंपो टकरा गया. इसी बीच पीछे से आई कार भी डिवाइडर से टकरा गई.

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

मैक्स की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुजरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पहले तो ट्रेंपो में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया, फिर सभी को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच को भर्ती कर इलाज शुरू किया.

घटनास्थल पर पहुंचे बदायूं जिलाधिकारी

वहीं हादसे के कारण डिवाइडर के टकराई कार में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. उन्हें प्राथमिक इलाज देकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलेते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस से जानकारी ली. जिलाधिकारी ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. हादस में पाना देवी, सुषमा, कन्हई, अतुल, शीनू और कार्तिक की मौत हो गई. वहीं कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर और अमन घायल हो गए.