जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया मिनि बाल भवन कालका का निरीक्षण

जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया मिनि बाल भवन कालका का निरीक्षण

जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया मिनि बाल भवन कालका का निरीक्षण

जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्

-मिनि बाल भवन कालका की समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

पंचकूला, 11 जुलाई- जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज  मिनी बाल भवन कालका का  निरीक्षण किया । 

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू चौधरी,  पार्षद विनोद शर्मा सहित  कालका के अन्य वार्ड के पार्षद भी उपस्थित थे । 

जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने मानद महासचिव व पूर्व कालका विधायक को बाल भवन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बाल भवन से जुड़ी कुछ समस्याओं जैसे पानी, ईमारत की मरम्मत ईत्यादि के बारे में भी जानकारी दी। श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने  आज सिलाई सेंटर द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें बच्चों के द्वारा किए गए कार्य की खूब प्रशंसा की गई और उन्हें प्रोत्साहित किया गया। 

जिला बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता व कालका की पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया मिनि बाल भवन कालका का निरीक्षण

इस अवसर पर उन्होंने कंप्यूटर सेंटर, ब्यूटी केयर सेंटर तथा डेकेयर्स केंद्र का भी निरीक्षण किया। डे केयर के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का फूल देकर स्वागत किया गया। श्रीमती लतिका शर्मा व मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मिनी बाल भवन कालका की पानी,  ईमारत व अन्य समस्याओं को जिला प्रशासन की सहायता से दूर करने का आश्वासन दिया।