जीएसटी दरों में कटौती के बाद विभाग अलर्ट – दुकानों पर छापेमारी, बिल चेक कर रही टीमें, गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई के संकेत

Department on Alert after GST Rate Cut
ऊना, रोहित शर्मा
सरकार की मंशा – जनता को मिले राहत
Department on Alert after GST Rate Cut: नवरात्रों के पहले दिन से जीएसटी दरों में कटौती कर फैसला लागू होते ही विभाग भी अब सक्रिय हो गया है। जीएसटी कउंसलिंग ने 12% और 28% टैक्स स्लैब को हटाकर अब 5% और18% स्लैब का फैसला किया म इस बचत से गरीब और मध्यम वर्ग ,दुकानदार ,किसान ,व्यापारी वर्ग सहित सभी को लाभ होगा।
केंद्र सरकार ने वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती लागू कर दी गई है। सरकार चाहती है कि इस फैसले का सीधा फायदा आम जनता को मिले। लेकिन कई जगह से शिकायतें आ रही थीं कि व्यापारी अब भी पुराने रेट से ही सामान बेच रहे हैं और बिल सही से नहीं दे रहे?।
टीमें उतरीं बाजार में
इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जीएसटी अदायगी विभाग की विशेष टीमों ने भी ऊना बिलासपुर ,बद्दी , सोलन शहर के मुख्य बाजारों में छापेमारी कर रही है।टीमों ने दुकानों में जाकर रजिस्टर, बिल और कंप्यूटराइज्ड रिकॉर्ड भी खंगाले।
गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई व्यापारी घटे हुए जीएसटी दरों को लागू नहीं करेगा, तो उस पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तय है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि टैक्स चोरी और ग्राहकों से अधिक वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राहकों से अपील
टीम ने आम जनता से भी अपील की है कि वे हर खरीद पर बिल अवश्य लें। अगर कहीं गड़बड़ी, अधिक वसूली या बिना बिल बिक्री दिखे, तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।
अधिकारी का बयान
विनोद कश्यप जीएसटी विभाग ऊना सेंट्रल जोन ने कहा कि हमारी 22 टीमें सर्कल की निरंतर चेकिंग करती है और आज 2 टीमें भी चेकिंग अभियान में उतारी गई है । जीएसटी दरें कम करके जनता को राहत देने की कोशिश की है। यह लाभ हर