अधिवक्ता पंकज पाराशर बने पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल के को-ऑप्टेड सदस्य, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

Advocate Pankaj Parashar becomes Co-Opted Member
बार काउंसिल ने बढ़ाया मान, पंकज पाराशर को मिला को-ऑप्टेड सदस्य का दायित्व
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Advocate Pankaj Parashar becomes Co-Opted Member: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर को पंजाब हरियाणा बार काउंसिल का को-ऑप्टेड मेंबर चुने जाने पर अधिवक्ता समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर साथियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बार काउंसिल के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, कंवर दलपत, पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वर्तमान प्रधान राजेश बैंसला, उप प्रधान आशीष कौशिक पूर्व बार काउंसिल चेयरमैन ओपी शर्मा, अशोक मित्तल, पीके मित्तल, निबरास अहमद, आनंद भारद्वाज सहित अनेक अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर पूर्व जनरल सेक्रेटरी संदीप पाराशर और पूर्व सेक्रेटरी पवन पाराशर, एडवोकेट आर सी पाराशर भी मौजूद रहे। अधिवक्ताओं का कहना था कि पंकज पाराशर का अनुभव और नेतृत्व क्षमता काउंसिल के लिए लाभकारी साबित होगी। वहीं पंकज पाराशर ने विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ता हितों की रक्षा और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे। भगवान परशुराम, माता-पिता, गुरुजनों के साथ ही साथ जो भी सनातन सत्य के साथ है उन सभी वरिष्ठ जनों के प्रति मैं आभार भी व्यक्त करता हूं।