LED TV से लेकर AC तक हुए सस्ते; आज से GST दरों में कटौती लागू, कार-स्कूटर और बाइक खरीदना भी सस्ता, कितनी होगी बचत?

GST Reforms Effective Today LED TV AC And Car Sasta Mehnga Items
GST Reforms Effective Today: आज 22 सितंबर नवरात्रि के पहले दिन से GST दरों में कटौती का फैसला लागू हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के लाखों गरीब और मिडिल क्लास लोगों को अच्छी-ख़ासी राहत मिलने वाली है। दरअसल जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब हटा कर अब सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब रखने का फैसला किया है। जिससे रोज-मर्रा में उपयोग होने वाली अधिकांश चीजें या टैक्स फ्री कर दी गईं हैं या फिर अब उनपर 5% टैक्स लगेगा।
एक दिन पहले ही खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि GST में अब मुख्य रूप से 5% और 18% के स्लैब होने से रोज़मर्रा की अधिकांश चीज़ें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने का सामान, साबुन, ब्रश-पेस्ट, दवाइयाँ जैसी चीजें या तो टैक्स फ्री होंगी या उन पर केवल 5% टैक्स देना होगा। वहीं जिन सामानों पर पहले 12% टैक्स लगा करता था उनमें से 99% सामान अब 5% टैक्स के दायरे में आ गया है। साथ ही घर बनाना, टीवी और फ्रिज लेना, स्कूटर, बाइक और कार खरीदना होगा, लोगों को अब इस पर कम खर्च करना होगा।
पीएम ने आगे कहा, अब लोगों के लिए घूमना-फिरना भी सस्ता हो जाएगा क्योंकि ज्यादातर होटलों पर से GST कम कर दिया गया है। GST स्लैब में बदलाव से देश के लोगों को 2.50 करोड़ की बचत होगी। GST कम होने से देश के नागरिकों को अपने खर्चे पूरे करना और आसान होगा। पीएम ने कहा कि GST दरों में यह कटौती एक तरह से लोगों के लिए 'बचत उत्सव' है। लोग अपनी मनचाही चीज़ें ज़्यादा आसानी से खरीद पाएंगे। इस बचत उत्सव में देश के गरीब, मध्यम वर्ग, युवा, किसान, दुकानदार, व्यापारी, सभी को बहुत लाभ होगा और त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा।
AC और LED TV पर अब 18% GST
GST रिफॉर्म से जहां एक तरफ रोजाना इस्तेमाल में उपयोगी दूध, दही, घी, पनीर, मक्खन, तेल और साबुन-शैंपू के साथ अन्य सामान सस्ता हो गया है तो वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भी लोगों की बड़ी बचत होने वाली है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर GST 28% से 18% हो गया है। जिससे LED TV से लेकर AC और वॉशिंग मशीन तक की कीमत अब घट गई है। 1 से 1.5 टन के AC अब लगभग 3000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। यानि 1.5 टन का कोई AC अगर पहले आपको 35000 रुपये के करीब पड़ रहा था तो अब आप उसे 32 हजार रुपये में घर ला सकेंगे।
इसके अलावा LED और LCD TV पर अभी आपके पैसे बचने वाले हैं। LED और LCD TV भी अब आपको करीब 2500 से 3500 रुपये तक सस्ते पड़ने वाले हैं। 32 इंच से 40 इंच और इससे ऊपर के एलईडी टीवी अब आप कम कीमत पर घर ला सकेंगे। किसी कंपनी का LED TV जो पहले अगर आपको 35 हजार के आसपास पड़ रहा था तो अब आप उसे 32 हजार के आसपास खरीद पाएंगे। इसी तरह अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी अब आप सस्ते दाम पर घर ला सकते हैं।
कार-स्कूटर और बाइक खरीदना भी सस्ता
GST रिफॉर्म से कार-स्कूटर और बाइक खरीदना भी सस्ता हो गया है। कार ऑटो इंडस्ट्री में करीब 50-70 हजार से 1 लाख तक की बचत मिल रही है। पेट्रोल की 1200 सीसी और डीजल की 1500 सीसी तक की कार पर अब 18% जीएसटी लगेगा। जो कि पहले 28% लगा करता था। GST घटने से मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा ने अपनी कारों के दाम घटा दिये हैं। जिससे अब आप कम कीमत पर अपने लिए कार ले सकते हैं। इसके अलावा 350 सीसी तक के स्कूटर और बाइक पर भी कम पैसे खर्च करने होंगे। यहां कीमत में 7 से 15 हजार तक की कटौती हुई है।
आपको बता दें कि, GST दरों में कटौती से यहां पर बताए गए आंकड़े अनुमानित हैं। कई सामानों पर अभी नए रेट जारी नहीं हुए हैं। वहीं कुछ सामानों पर कंपनियों और सेलर्स द्वारा दिया जाने वाला डिस्काउंट शामिल नहीं है। ऐसे में मार्केट में मिलने वाले सामानों की कीमत और ज्यादा कम भी हो सकती है। इसलिए आप खुद बाजार में जाकर जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल आम आदमी के हित में सरकार ने टैक्स सिस्टम में यह बदलाव कर बड़ा कदम उठाया है।