एक ही बाइक पर 5 युवक, 31 हजार का कटा चालान; 4 बैठे थे एक को साइड पर लटका रखा था, खतरनाक मजे पर पुलिस का बड़ा एक्शन
Hapur Five Youths Ride On One Bike Dangerous Stunt Viral Video
Hapur Viral Video: आज के युवाओं को पता नहीं क्या होता जा रहा है। वह ऐसी बेहूदा हरकतों पर उतारू हैं कि न तो उनमें तनिक भी शर्म हैं और न ही किसी तरह की ज़िम्मेदारी। दरअसल उत्तर प्रदेश के हापुड़ से 5 युवकों का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। ये पांचों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर फर्राटा भर रहे थे। इन युवकों अपने खतरनाक मजे के लिए अपने साथ-साथ राह चलते औरों की ज़िंदगी भी खतरे में डाल दी। जिसके बाद इन्हें हापुड़ पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हापुड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक के मालिक का 31 हजार रुपये का चालान काटा है।
4 बैठे थे एक को साइड पर लटका रखा था
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चलती बाइक पर 4 युवक सवार हैं और एक अन्य युवक को 3 युवकों ने हाथों में थामकर साइड में लटकाया हुआ है। सड़क पर मौजूद लोग भी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। वहीं किसी के इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने इन युवकों पर कार्रवाई कर दी। हापुड़ पुलिस ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में 31 हजार का चालान काटा गया है।
कुछ हो जाए तो कौन जिम्मेदार?
इन युवकों ने सड़क पर चलते अपनी ज़िम्मेदारी नहीं समझी और न समझ दिखाई। इस खतरनाक मस्ती के चलते अगर कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता? लेकिन युवकों को सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए कुछ भी करना और किसी भी हद तक जाना है। चाहें फिर खुद की जान क्यों न जाए और अन्य लोग भी क्यों न मरें। इन्हें किसी बात की चिंता नहीं। फिलहाल हापुड़ पुलिस ने मस्तीखोर युवकों को अच्छा सबक सिखाया है और 31 हजार का चालान काटा है।