अमित शाह सहकार से समृद्धि समारोह में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन
Sahakar Se Samriddhi
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Sahakar Se Samriddhi: केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। अमित शाह यहां मेगा कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और सहकारिता क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने पर अपने विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, कृष्णपाल गुर्जर पहुंच चुके हैं। शाह कार्यक्रम के अंतर्गत वीर साहिबजादों के जीवन एवं अद्वितीय बलिदान पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, सैंड आर्ट शो तथा साहिबजादों पर आधारित कॉफी टेबल बुक एवं विज़न डॉक्यूमेंट का विमोचन किया जाएगा।