आज शाम शालीमार ग्राउंड में कैलाश खेर लाइव: ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, एंट्री-पार्किंग और रूट तय
Kailash Kher Performing live at Shalimar Ground
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Kailash Kher Performing live at Shalimar Ground: शाम 6 बजे पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में गायक कैलाश खेर के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है। कार्यक्रम में आने वाले आमजन की एंट्री शालीमार ग्राउंड के बैक साइड (नाइट फूड मार्केट) की ओर से सुनिश्चित की गई है। वाहन चालकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नाइट फूड मार्केट के समीप स्थित शोरूम पार्किंग तथा सेक्टर-5 धरना स्थल में की गई है।
माजरी चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक बेलाविस्टा चौक से स्लिप रोड का उपयोग करते हुए सेक्टर-5 धरना स्थल के रास्ते शालीमार ग्राउंड तक पहुँचें। वहीं चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालक हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर-17/18 चौक, सेक्टर-11/15 चौक, तवा चौक होते हुए बेलाविस्टा चौक के मार्ग का प्रयोग करें। आमजन से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों व पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे।
यह ट्रैफिक एडवाइजरी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, विशेषकर सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से आमजन तक शीघ्र अति शीघ्र प्रसारित करने की कृपा करे।