पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में आरोपी युवक को किया काबू

Police Arrested a Youth Accused
इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested a Youth Accused: यूटी साउथ डिविजन की हरदम से मुस्तैद रहने वाली थाना 31 पुलिस ने एरिया में अपना पूरी तरह से जाल बिछा रखा है।अगर कोई भी अपराधी किसी भी वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला आरोपी नशीला पदार्थ किसी को देता/बेचता है।तो थाना पुलिस की टीम उसे धर दबोच लेती है।और सख्त कारवाई भी करती है। रविवार को थाना पुलिस की मुस्तैद टीम ने अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जीरकपुर निवासी 24 वर्षीय सुभाष उर्फ शिवम के रूप में हुईं है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कंट्री मेड पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार और अन्य पुलिस पार्टी रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे सैक्टर 31 स्थित एसके केंद्र के पास एक चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की जाँच कर रहे थे।इसी दौरान पेट्रोल पंप सेक्टर 31 की ओर से एक कार हरियाणा नबर की सफेद रंग की क्रूज़ आती दिखाई दी। जिसे एएसआई पवन कुमार ने चेक पोस्ट पर रोकने की कोशिश की।लेकिन कार चालक भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने कार को रोक लिया और एएसआई पवन कुमार द्वारा पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम और पता सुभाष उर्फ शिवम जीरकपुर निवासी बताया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना 31 पुलिस की कारगुज़ारी
जानकारी के अनुसार हाल हीं में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में सैक्टर 49 निवासी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान रामेश्वर के रूप में हुई थी। पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले पंजाब के जीरकपुर निवासी अंशु कुमार को 11.55 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे आरोपी बीसी पंकज कबाड़ी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से अवैध रूप से 15 शराब की पेटी बरामद हुई थी और जिसके खिलाफ थाना 31 में 26 मामले दर्ज पाए गए हैं। हाल ही में पुलिस ने पीसीआर गाड़ी पर पत्थरों से हमला तेजधार हथियार दिखाने और धमकी देने के मामले में दो नाबालिग समेत 8 आरोपियों को हिरासत में लिया था। घरों से पानी के मीटर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 15 पानी के मीटर बरामद किए थे। पुलिस ने लूटमार करने के मामले में पोलिस ऑपरेटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी थाना 31 पुलिस की अहम भूमिका रही।पुलिस नशीला पदार्थ,स्नैचिंग,लूटमार,हत्या का प्रयास,हत्या,शराब की तस्करी जुआ/सट्टा और अन्य आपराधिक मामलों को सुलझा चुकी है।