चंडीगढ़ डायल-112 के 6 साल हुए पूरे; शहर के नागरिकों को एक ही प्लेटफार्म पर मिली आपातकालीन सेवा, पुलिस ने केक काट किया सेलिब्रेट

Chandigarh Dial-112 Completes 6 Years, Police Celebrate
Chandigarh Dial-112: चंडीगढ़ डायल-112 (ERSS-आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) को 6 साल पूरे हो गए। इस एक प्लेटफार्म ने सफलतापूर्वक शहर के नागरिकों को आपातकालीन सेवा देने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते आज इसके 6 साल पूरे होने पर चंडीगढ़ पुलिस ने केक काट कर सेलिब्रेशन किया। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के तमाम आलाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, डायल-112 के माध्यम से शहर के लोगों को इसी तरह आपातकालीन स्थिति में पुलिस और अन्य सेवाओं की सहूलियत मिलती रहेगी।
बता दें कि, चंडीगढ़ ईआरएसएस परियोजना का उद्घाटन 20 सितंबर 2019 को देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया था। शुरुआत में, पुलिस, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग की आपातकालीन सेवाएँ 112 पर जनता के लिए उपलब्ध थीं। लेकिन बाद में लोगों की सहायता और सहूलियत के लिए साइबर अपराध (1930), ई-बीट, एनडीएमए, व्हाट्सएप महिला एवं बाल हेल्पलाइन (1091), वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (181), बाल हेल्पलाइन (1098) और रेल मदद जैसी कई सेवाओं को भी इसी में एकीकृत किया गया।
चंडीगढ़ पुलिस ने यह ब्योरा भी दिया है कि, 20 सितंबर 2019 से 19 सितंबर 2025 तक डायल-112 पर कितनी घटनाओं के साथ लोगों की कितनी कॉल प्राप्त हुईं? नीचे विस्तार से पूरा ब्योरा देखा जा सकता है...
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी