सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
One Person Died in Road Accident
हमीरपुर अर्थ प्रकाश सुरेश कश्यप
One Person Died in Road Accident: हमीरपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तख्ती शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार
लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क दुर्घटना में मौत का मामला
थाना बडसर में शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र आत्मा राम गांव जजरी डा0 रैली जजरी तह0 ढटवाल जिला हमीरपुर (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह श रविन्द्र सिंह के साथ भल्लू पुल से मोटर साइकिल पर पिछे वैठ कर घर जजरी के लिए जा रहे थे व वाईक को रविन्द्र सिंह वहुत तेज रफतारी से चला रहा था । जब वे दोनो वाईक पर गांव ठणकर के पास पंहुचे तो रविन्द्र सिंह ने वाईक को चलाते हुए ठणकर के पास नाले में गिरा दिया जिस से वे दोनो वाईक सहित ढाकं से नीचे गिर गए जिसमें शिकायतकर्ता अनील कुमार को चोटें आई हैं जिसका सी0एच0सी बरठीं में इलाज चला हुआ है तथा रविन्द्र सिंह मौका पर ही मृत पाया गया। जिसका डा0आर0के0जी0एम0सी0 हमीरपुर में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव रिस्तेदारों को सौंप दिया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान के 32 चालान
हमीरपुर अर्थ प्रकाश सुरेश कश्यप
जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा पर धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादों के सेवन के विरुद्ध जारी अभियान की कार्यवाही
मंगलवार जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा इस जिला के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपनें क्षेत्राधिकार में धूम्रपान व तम्बाकू उत्पादों के सेवन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों, बस अड्डों, सभी शैक्षणिक संस्थानों के आसपास के क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों में औचक निरीक्षण किए गए तथा निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 32 लोगों के चालान कर कुल मु0 3200/- जुर्माना वसूला गया।
-जिला पुलिस हमीरपुर द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भी सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर नशाखोरी व तम्बाकू के सेवन के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया है जिसके माध्यम से आज भी सभी थानों के भिन्न-भिन्न स्थानों पर लोगों को जागरुक किया गया।