हमीरपुर शहर में दंपति से अफीम किताब चर्च के साथ नगदी बरामद

Cash Recovered from a Couple

Cash Recovered from a Couple

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया दर्ज, दोनों गिरफ्तार

हमीरपुर अर्थ प्रकाश सुरेश कश्यप 
Cash Recovered from a Couple: हमीरपुर शहर में एक युवा दंपति को पुलिस ने हिरासत में लिया है दोनों से पुलिस को अफीम चित्त चरण को कुछ नगद राशि बरामद हुई है दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 2 में लंबे समय से नशे के कारोबार की सूचनाओं मिल रही थी पुलिस लंबे समय पर यहां जांच भी कर रही थी किसी जांच के चलते मंगलवार दोपहर को पुलिस ने अचानक एक युवा दंपत्ति के घर पर छापा मार दिया इस दौरान की गई जांच के दौरान उक्त दंपति से05 ग्राम अफीम 74 ग्राम चिट्ठा व 607 ग्राम चरस बरामद हुई है वही 219260 की नगदी भी मिली है पुलिस से मिली जानकारी अनुसार व्यक्ति की उम्र 33 वर्ष है जबकि महिला की ऊपर उम्र 27 वर्ष है पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 18 20 21 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है