परवाणू पुलिस ने बाइक चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Arrested Bike Thief

Arrested Bike Thief

 परवाणू : Arrested Bike Thief: परवाणू पुलिस ने शुक्रवार को हुए बाइक चोरी के केस में एक आरोपी पुलिस द्वारा को 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस जांच अधिकारी सब इन्स्पेक्टर अनूप कुमार ने  बताया की शुक्रवार एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें लक्की, पुत्र लज्जा राम  ने शिकायत कर बताया था की वह बिजली विभाग परवाणू में नौकरी करता है । करीब 3 बजे वह मोटरसाइकिल एचआर49इ-5335 पर गोल मार्केट डीएवी स्कूल के पास कंप्लेंट पर गये थे तथा अपना मोटरसाईकिल स्कूल के गेट के पास खड़ा किया था | जब यह वापिस आये तोे पाया कि उसका मोटरसाइकिल वहां नहीं था । केस को लेकर जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि चोरी को लेकर एक टीम बनाई गई . पुलिस ने बाइक चोरी को लेकर उक्त स्थान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो उसमे बाइक चोर चोरी करते हुए देखा गया  ।  सब इन्स्पेक्टर ने बताया की बाईक चोरी करने वाले की पहचान होने के बाद उसके मोबाइल नम्बर से  उसकी लोकेशन ट्रेस की गई । लोकेशन ट्रेस हो जाने के बाद पुलिस टीम तुरंत सोलन पहुंची और आरोपी कुनाल पंवर उम्र 22 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।

यह पढ़ें:

संस्कृत महाविद्यालय फागली की मांगों को पूरा करेगी सरकार- विक्रमादित्य सिंह

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला के रिज मैदान पर चहलकदमी करते हुए

Himachal : सोलन में बास्केटबॉल स्पर्धाएं संपन्न