Basketball competitions concluded in Solan

Himachal : सोलन में बास्केटबॉल स्पर्धाएं संपन्न

Solan-Basketball1

Basketball competitions concluded in Solan

Basketball competitions concluded in Solan: सोलन। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 14 मार्च 2023 से चल रही अंतर्सदनीय बास्केटबॉल स्पर्धाओं का 17-03 को समापन हुआ। ये स्पर्धाएँ विभिन्न कैटेगरीज़ में  बॉयज़ और गल्र्स दोनों के लिए आयोजित की गई थीं 7 6-8 और 9-12 दोनों कैटेगरी में चारों सदनों क्रमश: चिनार, देवदार, ओक और टीक के बॉयज़और गर्ल्स की कुल 16 टीमों में कड़ा मुकाबला रहा। सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले गए। कक्षा 9-12 सीनियर गल्र्स कैटेगरी के फाइनल में टीक सदन का मुकाबला चिनार सदन से हुआ जिसमें टीक सदन नें चिनार सदन को 10-02 के मुकाबले से हराया।

कक्षा 10-अ की इश्मनप्रीत कौर हाइएस्ट स्कोर घोषित

इस मुकाबले में कक्षा 10-अ की इश्मनप्रीत कौर को हाइएस्ट स्कोरर घोषित किया गया। कक्षा 9-12 सीनियर बॉयजक़ैटेगरी के फाइनल में ओक सदन का मुकाबला देओदार सदन से हुआ जिसमें ओक सदन नें देओदार सदन को हराकर जीत हासिल की।  इस मुकाबले में कक्षा 12 विज्ञान संकाय के मेहताब सिंह को हाइएस्ट स्कोरर घोषित किया गया।  कक्षा6-8 जूनियर बॉयजक़ैटेगरी के फाइनल में देओदार सदन का मुकाबला चिनार सदन से हुआ जिसमें देओदार सदन नें 20-19 के कड़े मुकाबले में चिनार सदन को हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में कक्षा 8-ब के मितेश को हाइएस्ट स्कोरर घोषित किया गया। कक्षा 6-8 जूनियर गर्ल्स कैटेगरी के फाइनल में देओदार सदन का मुकाबला ओक सदन से हुआ जिसमें देओदार सदन नें जीत हासिल की। इस मुकाबले में कक्षा 8-सकीसुखमन कौर को हाइएस्ट स्कोरर घोषित किया गया। 

केप्टन ए जे सिंह रहे मुख्य अतिथि

फाइनल के सभी मुकाबलों में हैड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेन्द्र मेहता के आमंत्रण पर पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक केप्टन ए जे सिंह नें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से फाइनल तक पहुँचने के सफऱ पर बातचीत करके सभी से व्यक्तिगत रूप में मिलकर शुभकामनाएँ ज्ञापित की। 

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल दिवस को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

 

ये भी पढ़ें ...

 

Himachal : विकास का आधार बनेगा पहला बजट: राजेंद्र कौर