Himachal's Sukhu government will again take a loan of Rs 800 crore, know the reason
BREAKING
चंडीगढ़ में नर्सरी में उगाए जा रहे थे अफीम के पौधे; पुलिस ने 700 से ज्यादा पौधे जब्त किए, मालिक-माली पर NDPS के तहत शिकंजा ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट महाजन क्रिकेट ग्राउंड, किशनगढ़, चंडीगढ़ में शुरू स्वामी रामदेव को सुप्रीम कोर्ट बुलाया गया; इस चर्चित मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश, आचार्य बालकृष्ण की भी होगी पेशी मोदी कैबिनेट से केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा; पशुपति पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजाइन का ऐलान किया, कहा- NDA में मेरे साथ नाइंसाफी हुई हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार आज; CM नायब सैनी की कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को लेकर ये खबर

फिर 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी हिमाचल की सुक्खू सरकार, जानिए वजह

Himachal's Sukhu government will again take a loan of Rs 800 crore, know the reason

शिमला:हिमाचल प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार फिर से 800 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। 300 और 500 करोड़ रुपये का यह कर्ज लेने की दो अधिसूचनाएं जारी की गई हैं। सरकार 300 करोड़ रुपये का ऋण छह साल के लिए लेगी, जबकि 500 करोड़ रुपये का कर्ज आगामी आठ वर्षों के लिए लिया जाएगा। इन अधिसूचनाओं में स्पष्ट किया गया है कि यह कर्ज प्रदेश के विकासात्मक कार्यों पर खर्च होगा। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से सरकार की प्रतिभूतियों को विक्रय किया जाएगा। सफल निविदाकर्ता सात जून 2023 को भुगतान करेगा। इस कर्ज को लेने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ले ली गई है। 

प्रदेश में कर्ज लेना हर सरकार की मजबूरी

यह उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कर्ज लेना हर सरकार की मजबूरी हो गई है। कर्मचारियों का वेतन और पेंशनरों की पेंशन तक को सरकार कर्ज लेकर दे रही है। प्रदेश सरकार की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में वेतन-पेंशन हो या विकासात्मक कार्य ही हों, सरकार के लिए ऋण लेना बड़ी मजबूरी हो गई है।