नहीं रहे धर्मेंद्र; यह खबर निकली झूठी: बेटी ईशा देओल ने मीडिया को कही ये बात, हेमा मालिनी को आया भयंकर गुस्सा, अभी क्या है अपडेट
Dharmendra Death Fake News Viral Latest Health News
Dharmendra Death Fake News: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 'ही-मैन' धर्मेंद्र का अभी निधन नहीं हुआ है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका लगातार इलाज चल रहा है। साथ ही इलाज के दौरान धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है। यह जानकारी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की तरफ से तब दी गई है, जब मंगलवार सुबह धर्मेंद्र के निधन की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर चलने लगीं और देश भर से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाने लगी। कई बड़ी हस्तियां भी धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन शोक जताती हुई दिखीं।
मेरे पिता के निधन की खबरें गलत
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों से परिवार काफी आहत दिखा। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लिखा, ''ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता जी की हालत स्थिर है और वह रिकवर हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस स्थिति में हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।'' वहीं ईशा देओल ने उन लोगों का आभार भी व्यक्त किया जो धर्मेंद्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
.jpg)
हेमा मालिनी को मीडिया पर आया गुस्सा
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों को लेकर पत्नी हेमा मालिनी को भी मीडिया पर गुस्सा आया है। एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''जो हो रहा है वह माफ़ करने लायक नहीं है! ज़िम्मेदार चैनल एक ऐसे इंसान के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है? यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदार हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की ज़रूरत का सम्मान करें।''
.jpg)
वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं धर्मेंद्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। वहीं बीते सोमवार को जानकारी आई थी कि उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया था कि डॉक्टरों का कहना है कि धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल और अहम हैं। हालांकि, दूसरी तरफ यह भी जानकारी दी गई थी कि वह ट्रीटमेंट का रिस्पोंड कर रहे हैं।
फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल की तरफ से धर्मेंद्र की हालत के बारे में आधिकारिक तौर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार धर्मेंद्र की सेहत पर नजर बनाए हुए है। साथ ही परिवार के लोग भी अस्पताल में ही मौजूद हैं। वहीं सोमवार रात को शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर भी धर्मेंद्र की हालत जानने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं सनी देवोल को अपने पिता की हालत पर गमगीन देखा गया। बता दें कि धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं।
धर्मेंद्र के लिए दुआओं का दौर जारी
फिलहाल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की खबर सुन देश में उनके लिए दुआओं का दौर जारी है। उनके चाहने वाले उनके लिए उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। धर्मेंद्र हिन्दी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर रहे जो लगभग हर दिल में बसे। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर ऐसे रोमांटि और हास्य किरदार निभाए कि लोगों को अपना कायल बना डाला। इसके साथ ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास का सबसे हैंडसम एक्टर भी माना गया। जवानी तो जवानी बुढ़ापे की उम्र में भी धर्मेंद्र ने ऐसे किरदार निभा डाले कि गज़ब मचा दिया।
8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र भले ही आज 89 साल के हैं लेकिन वह हमेशा ही यह मानते रहे हैं कि उम्र महज एक नंबर है। उनका मानना रहा है कि उम्र बढ़ने से आपके जज़्बात नहीं बदल जाते हैं। हर उम्र में आप कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
