दिल्ली ब्लास्ट पर भूटान से PM मोदी का बड़ा बयान; घटना के जिम्मेदारों पर होगा यह एक्शन, बोले- मैं रातभर मीटिंगे करता रहा

PM Modi Big Statement on Delhi Red Fort Blast Breaking News

Delhi Blast News: दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए ब्लास्ट ने केवल राजधानी ही नहीं पूरे देश को दहला दिया। यह ब्लास्ट एक कार में हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी भीषण और भयानक थी कि अन्य कई गाड़ियां भी चपेट में आईं और आसपास मौजूद 8 लोगों की इस ब्लास्ट में दर्दनाक मौत हुई। जबकि कई लोग घायल हुए जिनका इलाज अभी चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ देश की टॉप सुरक्षा एजेंसियां तेजी से जांच में लगी हुईं हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस ब्लास्ट को लेकर अब बड़ा बयान सामने आया है।

दिल्ली ब्लास्ट के जिम्मेदारों पर होगा एक्शन

पीएम मोदी ने अपने भूटान दौरे के बीच दिल्ली ब्लास्ट को लेकर बयान जारी किया है। भूटान के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम ने ऐलान किया है कि इस ब्लास्ट के षड्यंत्र के तह तक भारतीय एजेंसियां जाएंगी और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, जो इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं। पीएम मोदी ने घटना में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों के प्रति एक बार फिर दुख भी व्यक्त किया है।

दरअसल पीएम मोदी बोले, ''मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं क्योंकि कल शाम ही दिल्ली में एक भयावह घटना हुई है। जिसने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों और अधिकारियों के संपर्क था और घटना को लेकर लगातार बातचीत कर रहा था। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र के तह तक जाएंगी और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, जो इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार हैं।''

शाम 7 बजे के करीब हुआ ब्लास्ट

गौरतलब है कि सोमवार शाम 7 बजे के करीब लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं जिनका LNJP अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद कल रात ही गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की थी। साथ ही अमित शाह उस स्पॉट पर मुआयना करने पहुंचे थे, जहां कार में ब्लास्ट हुआ। साथ ही इस संबंध में पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर सारी जानकारी ली थी और घटना पर दुख जताया था।

आतंकी घटना की आशंका

राजधानी दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है। लेकिन जांच हर एंगल से जारी है। FSL, NSG, और NIA की टीमें मौके पर जांच-पड़ताल कर रहीं हैं और साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया है।