हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल ने सात नए मंत्रियों को दिलाई शपथ, देखिये किसे क्या मिला

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, राज्यपाल ने सात नए मंत्रियों को दिलाई शपथ

Himachal Cabinet Expansion

Himachal Cabinet Expansion

Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने रविवार को अपने कैबिनेट का विस्तार किया. मंत्रिमंडल में शामिल हुए सात नए मंत्रियों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ही शपथ ली थी.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कांग्रेस की सरकार बनने और सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही कैबिनेट को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे. हालांकि पार्टी कीे अंदरूनी कलह के कारण सुक्खू कैबिनेट के लिए मंत्रियों का चयन टेढ़ी खीर मानी जा रही थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश की सुक्खू कैबिनेट में में सात नए मंत्री शामिल हुए हैं.

हिमाचल में मंत्री बनने वालों में सबसे पहला नाम चंद्र कुमार का है. चंद्र कुमार ज्वाली (कांगडा) से पांचवी बार विधायक बने हैं. वहीं पूर्व में सांसद रह चुके हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में शांता कुमार को हराया था. वहीं इस फेहरिस्त में दूसरा नाम धनीराम शांडिल्य का है. शांडिल्य सोलन से तीसरी बार के विधायक हैं. वहीं इससे पहले दो बार सांसद रह चुके हैं. वहीं एक बार हिमाचल प्रदेश में मंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही सिलाई (सिरमौर) से छठी बार विधायक बने हर्षवर्धन चौहान को भी मंत्री बनाया गया.

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बेटे और शिमला ग्रामीण से दूसरी बार विधायक बने विक्रमादित्य सिंह की भी सुक्खू कैबिनेट में जगह दी गई. 

वहीं शिमला की कुसुमप्टी सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने अनिरुद्ध सिंह पर पार्टी ने विश्वास जताया है. उनके साथ किन्नौर से विधायक जगत नेगी को भी मंत्री बनाया गया. वीरभद्र सरकार में नेगी विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके साथ ही रोहित ठाकुर ने भी आज शपथ ली. ठाकुर जुबलकोटखाई से चौथी बार विधायक बने हैं. 

यह पढ़ें:

आज होगा हिमाचल की सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, सात मंत्री ले सकते हैं शपथ, तैयारियां शुरू

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों का सहारा बनी हिमाचल सरकार