इटली के मिलान में जोरदार धमाका, कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक

इटली के मिलान में जोरदार धमाका, कई गाड़ियां जलकर हुईं खाक

Italy Milan Blast

Italy Milan Blast

मिलान। Blast in Italy : उत्तरी इटली के मिलान से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। मिलान के केंद्र में एक विस्फोट के बाद कई वाहन आग की चपेट में आ गए। यूके में एक स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

वैन में लगी भीषण आग (fierce fire in the van)

इस घटना के पीछे क्या वजह थी इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं आई हैं। स्थानीय पुलिस ने फिलहाल इतना ही बताया है कि विस्फोट संभवत: शहर में एक वैन से हुआ। आगे कोई तत्काल विवरण नहीं दिया गया है।

विस्फोट के बाद उठा घने काले धुएं के घने गुबार (Thick clouds of black smoke rose after the explosion)

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मिलान, जो एक वैश्विक वित्तीय केंद्र वहां हुए विस्फोट में कई वाहन आग की लपटों में घिरे हुए हैं, मलबे के ऊपर से घने काले धुएं के घने गुबार को देखा जा सकता है।

यह पढ़ें:

Super Baby: कुदरत का माने या साइंस का करिश्मा ! देखें पहली बार 3 लोगों के DNA से पैदा हुआ अद्भुत बच्‍चा, नहीं होगी कोई बीमारी

World Lupus Day 2023: जानें क्या है लुपस; लापरवाही हो सकती है जानलेवा; हल्के में न लें इस बीमारी को

यूक्रेन जंग का असर ! रूस के जंगलों में लगी भीषण आग से 21 लोगों की मौत, 5000 से अधिक इमारतें खाक