दीवाली पर भी मुस्तैद रहा स्वास्थ्य व पुलिस स्टाफ, स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का दौरा

दीवाली पर भी मुस्तैद रहा स्वास्थ्य व पुलिस स्टाफ, स्वास्थ्य सचिव ने किया अस्पतालों का दौरा

Health and police staff were ready even on Diwali

Health and police staff were ready even on Diwali

चंडीगढ़, 25 अक्तूबर (साजन शर्मा): दीवाली की रात को प्रशासन से जुड़ा स्टाफ जहां अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह मुस्तैद रहा वहीं अधिकारी भी सक्रिय नजर आए। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने दीवाली की रात को स्वास्थ्य व्यवस्थायें जानने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 और गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल सेक्टर 16 सहित मनीमाजरा व सेक्टर 22 व सेक्टर 45 के सिविल अस्पतालों का दौरा कर वहां का जायजा लिया।

यह पढ़ें: ये कैसी हाऊस मीटिंग, न पूरा एजेंडा होता अपलोड, न रिकार्ड होता पार्षद क्या बोले

Health and police staff were ready even on Diwali

यह पढ़ें: पटाखों से जुड़ी उल्लंघना की तो नपेंगे विक्रेता

यहां उन्होंने पाया कि हेल्थ व पुलिस का स्टाफ पूरी तरह से ड्यूटी पर डटा था और यहां आ रहे मरीजों का समय पर इलाज किया जा रहा था। खासतौर से दीवाली की रात में पटाखों से जलने वाले व घायल हुए मरीजों की तादाद बीते सालों की तुलना में  ज्यादा रही। जीएमएसएच 16 और मनीमाजरा में पटाखों से हुई दुर्घटनाओं के मामले भी ज्यादा रहे।