पटाखों से जुड़ी उल्लंघना की तो नपेंगे विक्रेता

पटाखों से जुड़ी उल्लंघना की तो नपेंगे विक्रेता

Violation related to Firecrackers

Violation related to Firecrackers

बिक्री पर नजर रखने को प्रशासन ने बनाई तीन टीमें, ग्रीन पटाखे न मिले तो होगा लाइसेंस रद्द

चंडीगढ़, 21 अक्तूबर (साजन शर्मा): दिवाली पर अगर पटाखों की सेल को लेकर कोई उल्लंघन होता है तो प्रशासन कार्रवाई के लिए तैयार है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कम डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने ऐसे मामलों पर नजर रखने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। ये टीमें क्षेत्रवार न केवल चैकिंग करेंगी बल्कि उल्लंघन के मामलों पर नजर भी रखेंगी। संबंधित एरिया के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हर रोज की रिपोर्ट सबमिट करेंगे। टीमें फील्ड में जाकर हर स्टॉल की चेकिंग करेंगी।

यह पढ़ें: Diwali Green Crackers: जानिए क्या होते हैं ग्रीन पटाखे, कैसे कर सकते हैं असली-नकली की पहचान?

लाइसेंस अलॉट जिसके नाम पर हुआ है, अगर मौके पर नहीं पाया जाता तो लाइसेंस रद्द कर अगली कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के सामने पहले भी इस तरह के मामले आए जिसमें कुछ लोग अपना लाइसेंस आगे सबलेट कर देते हैं। स्टॉल पर अगर नकली ग्रीन पटाखे बेचते हुए किसी को पाया जाता है तो उन्हें टीम तुरंत प्रभाव से जब्त कर लेगी और संबंधित पटाखा विक्रेता का लाइसेंस रद्द करने के लिए सिफारिश करेगी।

सेंट्रल डिविजन के लिए टीम में एसडीएम सेंट्रल, डीएसपी सेंट्रल, मंदीप ढिल्लों, तहसीलदार एस्टेट ऑफिस, स्टेशन फायर अफसर सेक्टर-17, सब इंस्पेक्टर इंफोर्समेंट (एसआइई) गोपाल, एसआईई बलजीत सिंह, सीनियर असिस्टेंट एस्टेट अफसर राजिंद्र मल्होत्रा शामिल हैं।

यह पढ़ें: पंजाब में हैं और दिवाली पर जम के पटाखे चलाने की कर रखी है तैयारी तो जरा रुक जाएं, पहले सरकार का ये फरमान पढ़ लें

साउथ डिविजन की टीम में एसडीएम साउथ, डीएसपी साउथ, तहसीलदार योगेश कुमार, स्टेशन फायर अफसर सेक्टर-32, एसआईई अनिल नारद, एसआईई प्रवीण मित्तल और सीनियर असिस्टेंट इस्टेट अफसर राजीव गुलाटी शामिल हैं।  ईस्ट डिवीजन की टीम में एसडीएम ईस्ट, डीएसपी ईस्ट, तहसीलदार विनय चौधरी, स्टेशन फायर अफसर मनीमाजरा, एसआईई एस्टेट ऑफिसर विजय मिड्डा, एसआईई एस्टेट ऑफिस रमेश कल्याण और सीनिय