नशे पर प्रहार; दो गांजा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर; वर्ष 2019 में पकड़े गए
Crackdown on Drug Trafficking
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Crackdown on Drug Trafficking: पंचकूला में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। नशे की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पुलिस ने दो नशा तस्करों की अवैध प्रॉपर्टी को बुलडोजर की मदद से धराशायी कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नशा तस्करों के ठिकानों पर लगातार और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के निर्देश पर पंचकूला पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। पहले मामले में आरोपी अमर सिंह निवासी पिंजौर को उसकी महिला साथी के साथ 18 किलो गांजा के साथ काबू किया गया था, जिस संबंध में थाना पिंजौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं दूसरे मामले में आरोपी सुलतान को पुलिस ने 35 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था, जिसका केस थाना चंडीमंदिर में दर्ज है। दोनों मामलों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज मुकेश सैनी ने नगर परिषद कालका की टीम के साथ संयुक्त रूप से नशा तस्कर अमर सिंह निवासी पिंजौर और सुलतान सिंह निवासी पिंजौर की अवैध संपत्तियों को नष्ट किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी पिंजौर क्षेत्र के वासुदेवपुरा में झुग्गियों में रह रहे थे, जहां नशे की अवैध कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
इस संबंध में पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा कि नशा तस्करी समाज के लिए एक गंभीर खतरा है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पंचकूला पुलिस की नीति स्पष्ट है कि नशे का कारोबार करने वालों को सिर्फ जेल भेजना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी अवैध कमाई और उससे खड़ी की गई संपत्तियों को भी खत्म किया जाएगा। ऐसे तस्करों को चिन्हित कर उनकी संपत्तियों के खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि नशे के धंधे से जुड़े लोगों में भय पैदा हो और युवा पीढ़ी को इस जहर से बचाया जा सके। आने वाले समय में भी पंचकूला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ इसी तरह कठोर कदम उठाती रहेगी और नशा मुक्त समाज के संकल्प को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएगी।”