आईएमटी में इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025: एनसीआर की कंपनियों का महाकुंभ 6 दिसंबर से
Industrial Expo 2025 at IMT
आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025: एक किलोमीटर में सजकर तैयार हुआ पांडाल
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Industrial Expo 2025 at IMT: आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से 6 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय आईएमटी इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। करीब एक किलोमीटर दायरे में सुंदर पांडाल सजाया गया है, जहां दिल्ली एनसीआर की सैकडों कंपनियों के उच्चतम तकनीकी उत्पादों के प्रदर्शन के लिए एक अनूठा अवसर मिलेगा। इस बार इस एक्सपो में अमेरिका, जापान समेत कई देशों की कंपनियां भी भाग ले रही है।
आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद राणा ने बताया कि आईएमटी में लगाए जाने वाले इस इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 से उद्योग जगत में अच्छा खासा उत्साह है। इसके चलते इस बार 250 से अधिक कंपनियां अपने स्टॉल लगाकर उत्पादित सामान की प्रदर्शनी लगाएंगी। इस बार एक्सपो से उद्योगों को अच्छा कारोबार मिलने की उम्मीद है। आईएमटी में लगभग 350 से 400 छोटी-बड़ी ईकाइयाँ स्थित हैं, यहां उद्योग की विविधता का अद्भुत प्रदर्शन किया जाएगा। इस एक्सपो का उद्घाटन 6 दिसंबर को विकटोरिया ग्रुप के एमडी एचएस बांगा व रेमको स्टील के मालिक प्रवेश मित्तल द्वारा किया जाएगा। चार दिवसीय एक्सपो के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह समेत विभागों के मंत्री व विधायक शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। इससे जहां रोजगार व व्यापार को बढावा मिलेगा, वहीं सरकार और उद्योगपतियों के बीच योजनाओं का आदान प्रदान होगा।

प्रदर्शनी में शामिल कंपनियाँ
इंडस्ट्रियल एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों में फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और गाजियाबाद, महाराष्ट्र की नामी ग्रामी कम्पनी समेत एक सौ से अधिक कंपनियां शामिल होंगी। आयोजकों ने बताया कि अब तक 250 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह आयोजन उद्योग जगत में एक महत्वपूर्ण मंच बन जाएगा।

रोजगार के अवसर और योजनाएँ
एक्सपो में केवल उत्पादों का नहीं बल्कि हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों के लिए बनाई गई योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विशेष रूप से, युवा वर्ग को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्वरोजगार के प्रति भी जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न उद्योगों में जरूरत के मुताबिक बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसे लेकर यहां रोजगार मेला भी लगाया जाएगा, ताकि इंडस्ट्रियल एक्सपो में आने वाला युवक अपनी जरूरत के मुताबिक उद्योगों में नौकरी हासिल कर सके। इसे लेकर जिले की कौशल विकास, वाईएमसीए समेत कई यूनिवर्सिटी के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। यहां स्टार्ट अप के लिए भी युवाओं को अच्छा मौका मिलेगा।

निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं कराई जाएंगी मुहैया
आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, महासचिव रश्मि शर्मा, अतिरिक्त महासचिव अजय अबरोल, ट्रेजरार देवेंद्र गोयल ने बताया कि फेस्ट में अमृता हॉस्पीटल व मानक रक्षक हॉस्पीटल की ओर से फ्री हेल्थ चेक अप कैंप लगाया जाएगा, ताकि यहां मेला देखने आए दर्शकों को स्वास्थ्य लाभ भी मिल सके।