हरियाणा पुलिस में एक और सुसाइड; रोहतक में ASI ने खुद को मारी गोली, IPS पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, नोट-वीडियो छोड़ा

Haryana Police ASI Suicide Serious Allegations Against IPS Puran Kumar

Haryana Police ASI Suicide Serious Allegations Against IPS Puran Kumar

Rohtak ASI Suicide: आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार के बाद अब हरियाणा पुलिस में एक और सुसाइड हुआ है। रोहतक में तैनात एक ASI ने खुद को गोली मार ली है। गोली लगने से ASI की मौके पर ही मौत हो गई। ASI का शव एक कमरे में खून से लथपथ हालत में पाया गया। ASI की पहचान संदीप कुमार लाठर के रूप में हुई है। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि सुसाइड करने वाले ASI संदीप कुमार ने IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले को नया मोड़ दे दिया है।

दरअसल ASI संदीप कुमार ने मरने से पहले चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है और इसके साथ ही अपना एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें संदीप कुमार ने IPS पूरन कुमार गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप कुमार ने कहा है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अधिकारी थे और वह लोगों को डरा-धमका कर पैसों की वसूली और रिश्वतखोरी करते थे। संदीप कुमार ने यह भी कहा कि रोहतक में तैनाती के बाद पूरन कुमार ने अपने हिसाब से अपने लोगों की पोस्टिंग की और महिला पुलिस कर्मियों का ट्रान्सफर के नाम पर यौन उत्पीड़न भी किया गया।

बताया जाता है कि ASI संदीप कुमार हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार के स्टाफ के खिलाफ वसूली मामले की जांच कर रहे थे और उन्होंने पूरन कुमार के गनमैन को पकड़ा था। जिसका जिक्र भी अपने वीडियो में संदीप कुमार ने किया है। संदीप कुमार ने कहा कि IPS पूरन कुमार के खिलाफ सबूत भी मौजूद हैं। ASI ने दावा किया कि भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद बदनामी, कार्रवाई और गिरफ्तारी के डर से आईपीएस पूरन कुमार ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। सुसाइड जैसा कदम उठाकर पूरन कुमार ने अपने परिवार को भी बचाने की कोशिश की।

संदीप कुमार ने आरोप लगाया है पूरन कुमार के साथ-साथ उनके पारिवारिक लोग भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिनकी जांच होनी चाहिए। संदीप कुमार ने कहा कि, वाई पूरन कुमार ने साले की राजनीति, एससी आयोग में रिशतेदारों के होने और दलित जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक करने की कोशिश की। लेकिन जाति के तौर पर किसी को भ्रष्टाचार का लाइसेन्स नहीं मिल जाता है। किसी को परेशान नहीं किया जा सकता। जैसे पूरन कुमार ने किया। और अब पूरन कुमार के सुसाइड को जातिगत रंग देने की कोशिश की जा रही है।

Rohtak ASI Suicide

देश को जगाने के लिए आहुती दे रहा

ASI संदीप कुमार ने वीडियो में ख़ुद को भगत सिंह का अनुयायी बताया है और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ईमानदारी और सच्चाई के लिए कुर्बानी देकर जा रहा हूं। मैं देश को जगाने के लिए आहुती दे रहा हूं, क्योंकि ये देश ऐसे नहीं जागता। वहीं संदीप कुमार ने IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में रोहतक से हटाए गए SP नरेंद्र बिजरानिया की भी तारीफ की और कहा कि पूरन कुमार के भ्रष्टाचार के सामने अकेले नरेंद्र बिजरानिया ही अड़े थे और वह ईमानदार हैं। इसके साथ ही संदीप कुमार ने इस केस में छुट्टी पर भेजे गए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को भी ईमानदार बताया है।

 

हरियाणा IPS सुसाइड- परिवार से मिले राहुल गांधी; चंडीगढ़ से PM-CM को मैसेज, कहा- जल्द एक्शन लेकर अफसरों को गिरफ्तार करिए