पंजाब में DIG रिहायश पर सुसाइड; सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान ने खुद के सिर में गोली मारी, यह वजह बताई जा रही, पढ़िए खबर

Punjab Ludhiana Range DIG Residence Suicide News Update
Punjab DIG Residence Suicide: पंजाब में DIG लुधियाना रेंज के रिहायश पर सुसाइड की घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षा में तैनात एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी. उसने अपने सिर पर गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस दौरान जवान ने यह कदम उठाया, उस वक्त वह ड्यूटी पर ही मौजूद था।
मानसिक रूप से परेशान था
गोली चलने की आवाज से जब जवान के पास अन्य स्टाफ पहुंचा तो वह खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा पड़ा था। जिसकी सूचना DIG को दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर आगामी कार्रवाई की। बताया जाता है कि सुसाइड करने वाले जवान का परिवार विदेश में रह रहा था। शुरुवाती जांच में पता चला है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।