हरियाणा IPS सुसाइड- परिवार से मिले राहुल गांधी; चंडीगढ़ से PM-CM को मैसेज, कहा- जल्द एक्शन लेकर अफसरों को गिरफ्तार करिए

Rahul Gandhi Visited Chandigarh For Condolences To IPS Puran Kumar Family
IPS Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। आज लगभग 8 दिन हो गए हैं और अभी तक पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। इस बीच लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आईपीएस के शोक संतप्त परिवार से चंडीगढ़ में मुलाक़ात की है। राहुल मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब सेक्टर 24 स्थित पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पहुंचे थे।
परिवार के साथ दुख-दर्द बांटा
राहुल गांधी ने पूरन कुमार के परिवार से मुलाक़ात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों के साथ दुख-दर्द बांटा। साथ ही आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। राहुल लगभग आधा घंटा पूरन कुमार के परिवार के साथ रुके और बातचीत करते रहे। उन्होंने पूरन कुमार की दोनों बेटियों को हौंसला भी बंधाया। वहीं पूरे परिवार को यह भरोसा दिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी और वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए हर कदम उठाया जाएगा।
चंडीगढ़ से PM-CM को मैसेज
परिवार से मुलाक़ात के बाद जब राहुल गांधी बाहर आए तो उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने इस केस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से जल्द एक्शन लेने और सुसाइड नोट में आरोपी अफसरों की गिरफ्तारी की बात कही। राहुल ने कहा कि, अब ये तमाशा बंद किया जाये और परिवार को न्याय देने के लिए कार्रवाई की जाये। राहुल गांधी ने हरियाणा सीएम से आईपीएस परिवार और बेटियों को किया गया अपना वादा पूरा करने की मांग की। राहुल ने कहा कि, वो दो बेटियां जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है, वो और पूरा परिवार बहुत दबाव में हैं, उनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए।
दूसरे अफसर नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे थे
दरअसल राहुल गांधी ने कहा, "यह एक दुखद घटना है और ये एक दलित परिवार है, जिसके साथ सालों से भेदभाव हो रहा है। आईपीएस वाई पूरन कुमार को हतोत्साहित करने के लिए उनका अपमान करने और करियर को नुकसान पहुंचाने का काम दूसरे अधिकारी कर रहे थे। और ये सिर्फ इस एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं। उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो जायें, कितने भी इंटेलिजेंट हो जायें, लेकिन अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है। लेकिन हमें ये स्वीकार नहीं है और न ही इसे स्वीकार किया जा सकता है।''
IAS अमनीत कुमार पर प्रेशर आ सकते
वहीं राहुल गांधी ने कहा, आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार एक सर्विंग आईएएस अफसर हैं, इसलिए सब लोगों को यह पता ही होना चाहिए कि इस केस में उनके ऊपर कैसे प्रेशर आ सकते हैं। इसलिए मेरा क्लियर मैसेज है कि जल्द से जल्द उन अफसरों पर कार्रवाई कीजिये और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कीजिये। वहीं पोस्टमार्टम के लिए परिवार के राजी होने वाले सवाल पर राहुल ने कहा कि परिवार का साफ संदेश है कि उसे सम्मान चाहिए। जीते जी जिसे अपमानित किया गया तो अब मरने के बाद तो उसे सम्मान मिलना ही चाहिए, और ये बिलकुल सही है। देश के हर दलित भाई-बहन को सम्मान और न्याय पाने का हक है।
चंडीगढ़: श्री @RahulGandhi -
"दलित परिवार है। सालों से भेदभाव हो रहा है। इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे।
ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं। उनको गलत संदेश जा रहा है… pic.twitter.com/NEFk2hlSWw
हरियाणा-चंडीगढ़ के कांग्रेस नेता भी रहे मौजूद
राहुल गांधी जब दिल्ली से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे तो इस बीच हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह और चंडीगढ़ काँग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा और भी कई पार्टी नेता मौजूद रहे। वहीं जब राहुल गांधी आईपीएस के परिवार से मुलाक़ात के लिए सेक्टर 24 आवास पर आए तो इस दौरान भी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा और हरियाणा-चंडीगढ़ के तमाम अन्य नेताओं की मौजूदगी रही। ज्ञात रहे कि इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, दीपेंद्र हुड्डा समेत पार्टी के नेता परिवार से मुलाकात कर चुके थे।
राहुल गांधी की मुलाक़ात से पहले DGP को छुट्टी पर भेजा
गौरतलब है कि आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड के बाद हरियाणा के DGP को बदल दिया गया है और नए कार्यवाहक DGP की नियुक्ति की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि हरियाणा की नायब सरकार ने DGP शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए कार्यवाहक DGP की नियुक्ति तब की है। जब लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाक़ात करने के लिए चंडीगढ़ आए हैं। राहुल गांधी के परिवार से मुलाक़ात करने से पहले ही सरकार हरकत में आती दिखी है और यह कार्रवाई की है।
आईपीएस सुसाइड से हरियाणा ब्यूरोक्रेशी प्रभावित
एक तरफ जहां इस सुसाइड केस से दलित समुदाय के लोग खासा गुस्से में देखे जा रहे हैं। तो वहीं साथ ही सियासत भी गर्म नजर आ रही है। विपक्ष के नेताओं ने बीजेपी को जातिगत रूप से टार्गेट करना शुरू कर दिया है। विपक्षी नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में महापंचायत भी बन गई है और सरकार को चेतावनी दी जा रही है। मसलन इस सुसाइड से हरियाणा की शासनिक और प्रशासनिक प्रणाली सवालों के घेरे में है। इस पूरे घटनाक्रम ने हरियाणा की ब्यूरोक्रेशी को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है।
वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को सुसाइड किया
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार (Haryana IPS Y Puran Kumar) ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास सुसाइड किया था। IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी. दरअसल, वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत कुमार उस बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं थीं। सुसाइड के बाद वाई पूरन कुमार के सेक्टर-11 स्थित आवास से 8 पन्नों का फाइनल नोट मिला था। चंडीगढ़ पुलिस और सीएफएसएल की टीम ने कई सबूत एकत्रित किए।
2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार
वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी