सिटी प्रेस क्लब ने ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान में पत्रकारों को स्कूटी वितरित की

Green Faridabad Clean Faridabad
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Green Faridabad Clean Faridabad: सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘ग्रीन फरीदाबाद क्लीन फरीदाबाद’ अभियान के तहत क्लब के सदस्यों को एफआईए सभागार में स्कूटी वितरण किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिव कुमार ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर कुल 18 पत्रकारों को इलेक्ट्रिक स्कूटी की चाबी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एफआईए के पदाधिकारी, जिसमें प्रमुख राज भाटिया, पूर्व प्रधान बी. आर. भाटिया, सुनील गुलाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सिटी प्रेस क्लब की ओर से प्रधान बिजेंद्र बंसल ने सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि सिटी प्रेस क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के प्रयासों की प्रशंसा की। वहीं, मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने इस कदम को सकारात्मक और प्रशंसनीय बताते हुए पत्रकारों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर क्लब के अन्य पदाधिकारी और संरक्षक भी उपस्थित रहे, जिनमें महासचिव राजेश शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, संरक्षक उत्तमराज, राकेश चोरासिया, संजय कपूर, कुलजींदर सिंह रजनीकर, दीपक गौतम, सचिन गौड़ और अन्य वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे।
एफआईए और सिटी प्रेस क्लब ने इस कार्यक्रम को पूर्ण शहर को स्वच्छ बनाने और हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। स्कूटी वितरण के माध्यम से पत्रकारों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उनके दैनिक आवागमन में भी सुविधा प्रदान की गई।
प्रधान बिजेंद्र बंसल ने कहा कि यह पहल शहर में स्वच्छता और हरित पहल को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।