सीएम ने कांग्रेस पूर्व सरकारों पर साधा निशाना कहा वह क्षेत्रवाद और परिवारवाद को लेकर आगे बढ़ते थे
CM targeted previous Congress Governments
जन विश्वास-जन विकास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को देंगे विकास की नई सौगातः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
17 अक्तूबर को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जन विश्वास-जन विकास समारोह में पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को राई एजुकेशन सिटी में समारोह स्थल का किया दौरा
अधिकारियों को निर्देश समारोह में पहुंचने वाले लाभार्थियों को उनके बांटे गए सेक्टर अनुसार बैठाएं
CM targeted previous Congress Governments: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को सोनीपत पहुंचे और आगामी 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन विश्वास-जन विकास रैली की तैयारी का जायजा लिया। पीएम मोदी प्रदेश सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय जनसभा को संबोधित करेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री हरियाणा को विकास कार्यों की नई सौगात देंगे।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सर्वप्रथम समारोह स्थल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य मंच व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। यह सरकार नॉन स्टॉप जनता के विकास से जुड़े काम कर रही है। पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में पूर्व सरकार क्षेत्रवाद और परिवारवाद को लेकर आगे बढ़ती थी।