Agra Girl Raped in Vrindavan: प्रेमानंद महाराज के एकांतिक दर्शन कराने के बहाने युवती से रेप; आरोपी युवक ने आगरा से वृंदावन बुलाया

प्रेमानंद महाराज के एकांतिक दर्शन कराने के बहाने युवती से रेप; आरोपी युवक ने आगरा से वृंदावन बुलाया, फिर ऐसे की घिनौनी वारदात

Agra Girl Raped in Vrindavan For Private Darshan of Premanand Maharaj

Agra Girl Raped in Vrindavan For Private Darshan of Premanand Maharaj

Agra Girl Raped in Vrindavan: लोग कितनी घिनौनी मानसिकता के हो गए हैं की वह अब भगवान और संतो के बहाने अपनी हवस को मिटाने में लगे है। मथुरा जिले से एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आगरा से एक युवती को प्रेमानंद महाराज के एकांतिक दर्शन कराने के बहाने वृंदावन बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक ने युवती को महाराज जी के नजदीक से दर्शन कराने और उनसे बात कराने का वादा किया था और भरोसा दिया था।

फिलहाल पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस दरिंदे की पहचान सुंदरम राजपूत के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आरोपी और पीड़ित युवती की बातचीत सोशल मीडिया पर हुई थी। जिसमें आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करके संत प्रेमानंद महाराज से मिलाने की बात युवती से कही थी। युवती भी आरोपी के झांसे में आ गई और उसके अनुसार आगरा से वृंदावन चली आई। यहां आने पर आरोपी उसे ठहराने के लिए एक होटल ले गया और जहां उसने उसका रेप किया।

'दिन में 5-6 बार हस्तमैथुन करता हूं, अब पूरा शरीर कांपता है'; प्रेमानंद महाराज के सामने रोने लगा युवक, बाबा ने कहा- ये तो मरने की स्थिति

युवती को नशीला पदार्थ पिलाया

बताया जाता है कि होटल में ले जाने के बाद आरोपी ने युवती को कॉफी पिलाई लेकिन उसमें उसने नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे पीने के बाद युवती बेहोशी की हालत में आ गई। जहां कमरे में इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। यह भी आरोप है कि आरोपी ने होटल में पीड़िता के न्यूड फोटो-वीडियो भी बनाए। वहीं होश में आने के बाद युवती ने पुलिस में आरोपी युवक सुंदरम राजपूत के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

प्रेमानंद महाराज पहले ही कर चुके सावधान

ऐसी घटनाएं न हो पायें और कोई ठगी का शिकार न हो। इसके लिए प्रेमानंद महाराज पहले ही सावधान कर चुके हैं। बाकायदा उनके आश्रम की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर लोगों को बताया गया था कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाता है और अगर कोई पैसा मांग रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत करें। इसके अलावा लोग किसी के भी इस दावे पर भरोसा न करें कि वो प्रेमानंद महाराज के दर्शन करवा देगा। प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।

प्रेमानंद महाराज का लोगों को जरूरी मैसेज; कहा- हमारी कहीं भी कोई ब्रांच नहीं, आश्रम में वार्तालाप और सत्संग भी फ्री, ये 7 पॉइंट्स पढ़िए

प्रेमानंद महाराज की हालत बेहतर

वहीं अगर प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य की अगर बात की जाये तो उनकी हालत अभी बेहतर है। पिछले दिनों उनके स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई गईं, उससे श्रद्धालुओं में चिंता और हड़कंप का माहौल बना। इस बीच कई श्रद्धालुओं ने तो वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज की जानकारी लेने की कोशिश भी की। अंतता प्रेमानंद महाराज पर श्री हित राधा केलि कुंज परिकर की ओर से आधिकारिक तौर पर सूचना जारी की गई कि प्रेमानंद जी महाराज का स्वास्थ्य ठीक है और उनकी हालत बेहतर है।

प्रेमानंद महाराज पर मथुरा पुलिस ने जारी की चेतावनी; अब अगर इस तरह की सूचना फैलाई तो होगी कानूनी कार्रवाई, इसलिए सावधान

प्रेमानंद जी महाराज की दोनो किडनी खराब

राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज के बारे में लोग ताज्जुब खाते हैं। बीते 17-18 सालों से महाराज जी की दोनो किडनी खराब हैं। लेकिन फिर भी महाराज जी के जीवंत और अद्भुत स्वरूप को देखा जा सकता है। दोनो किडनी खराब होने के बाद भी उनके चेहरे का तेज देखते ही बनता है। आज घर-घर प्रेमानंद जी महाराज को सुना जा रहा है और उनके बारे में चर्चा की जा रही है। लोग यह कहने पर मजबूर हैं कि आज के समय में अगर कोई असली संत है तो वह प्रेमानंद जी महाराज हैं।

प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) सीधी और स्पष्ट बात बोलते हैं। चाहें भले ही वह लोगों को कड़वी लगे। महाराज जी के प्रवचनों ने आज पूरे देश और दुनिया में एक नई लहर सी ला दी है। क्या युवा और क्या बड़े सब प्रेमानंद जी महाराज को सुनना चाह रहे हैं, उनके दर्शन करना चाह रहे हैं। प्रेमानंद जी महाराज के मुखमंडल से निकला एक-एक शब्द लोगों को आकर्षित कर रहा है और उनमें अच्छे बदलाव की भावना को जाग्रत कर रहा है।

गंगा से जल लाने पर घर में पाप भी साथ आते हैं? जानिए प्रेमानंद महाराज ने क्या बताया, शख्स ने किया था प्रश्न, यहां VIDEO

प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम क्या?

प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) का पूरा नाम प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज है। उनका जन्म कानपुर के एक गांव में हुआ था। प्रेमानंद महाराज 13 साल की उम्र में ही रात 3 बजे घर से संन्यास के रास्ते में चलने के लिए भाग आए थे। उस समय वह कक्षा 9 में पढ़ते थे। इसके बाद वह कभी घर नहीं लौटें और अपना पूरा जीवन भगवान को समर्पित कर दिया। उन्होंने शुरुवात में संन्यास के कई साल भगवान शिव में लीन होकर काशी में बिताए। इसके बाद वह वृंदावन आ गए और राधारानी के परम भक्त हो गए।

चमत्कारिक है भगवान शिव का यह नाम जप; प्रेमानंद महाराज ने बताया- कैसे दिखाता है प्रभाव, महादेव के इस मंत्र को न जपने की दी चेतावनी