ओलंपिक खेलों के लिए कराटे टीमों का चयन आज कुरुक्षेत्र में

Karate Teams Selection for Olympic Games

Karate Teams Selection for Olympic Games

Karate Teams Selection for Olympic Games : चंडीगढ़। हरियाणा में निकट भविष्य में होने जा रहे ओलंपिक खेलों की (Preparations for the Olympic Games)शुरू हो गई है। हरियाणा खेल कराटे संघ के उपाध्यक्ष डॉ.नरेश मग्गू ने आज यहां जारी जानकारी में बताया कि ओलंपिक के तहत विभिन्न जिलों में खेलों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत कराटे टीमों का चयन शुक्रवार से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के टॉप आठ जिलों से लगभग 312 कराटे खिलाडिय़ों द्वारा प्रतिभागिता की जाएगी।

उन्होंने बताया कि टॉप आठ जिलों में खिलाडिय़ों के चयन के लिए कराटे संघ के अध्यक्ष एवं खरखोदा के विधायक पवन कुमार की अध्यक्षता में तीन अक्टूबर को गीता शास्वत सेवा सदन कुरुक्षेत्र में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। जिसमें करीब 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। इन खिलाडिय़ों में से चयनित खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में अपने-अपने जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरियाणा ओलंपिक संघ के प्रतिनिधिमंडल पर्यवेक्षक के रूप में नरबीर मलिक, मोहित कुमार, सूर्यदेव, आशीष राठी, ललित बेदी कमलेश नेहरा ट्रायल में उपस्थित रहेंगे। इस ट्रायल के लिए तकनीकी निदेशक सुशील शर्मा को संयोजक बनाया गया है।