अंडर 11 कुश्ती मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित

Honored for getting first place in under 11 wrestling

Honored for getting first place in under 11 wrestling

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Honored for getting first place in under 11 wrestling: फरीदाबाद जिला के स्कूलों के छात्रों की प्रतियोगिता खेल परिसर सेक्टर 12 में शुक्रवार को आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद के स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में बडौली गाँव के विराज चन्दीला ने अंडर 11  कुश्ती मे प्रथम स्थान प्राप्त किया इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने फूलों का गुलदस्ता व आशीर्वाद देकर सम्मानित किया।वशिष्ठ ने कहाँ की विराज चन्दीला के दादा पहलवान नेहपाल चन्दीला हरियाणा स्टाइल,के खिलाड़ी रहे है।उन के साथ मैंने भी हरियाणा स्टाइल,नेशनल स्टाइल कबड्डी खेलीं है। अब वो प्राचीन अखाड़ा नाम से अखाड़ा चलाते है। इस अखाड़े में गाँव के साथ साथ अन्य गाँव के बच्चे कुश्ती सीखने के लिए आते है। इस अखाड़े से कई पहलवान ने ग्रामीण आँचल में होने वाले दंगल जिला व राज्य स्तरीय कुश्ती जीती हैं। इस मौके पहलवान ने कहाँ की उन का पोता गाँव बडौली के एडीएम स्कूल की चौथी कक्षा का छात्र है।अकेडमी नेहा राठी सेक्टर 31 में कोच अमित की देखरेख अभ्यास किया है। आज उन की बदौलत ही में इस टूर्नामेंट में भाग लिया और अंडर 11 मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मेरे पिता पहलवान बलवान चन्दीला का बड़ा योगदान है। क्योंकि वह ही हमेशा मुझे आगे बढ़ते की प्रेरणा देते रहे।और मुझे रोज़ाना ले जाना और लाना और कई कई घंटे बैठें रहना जब तक मेरा अभ्यास पूरा ना हो जाए।