Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने इस रूट पर बढाया 172 रूपये किराया, जाने पूरी वजह

हरियाणा रोडवेज ने इस रूट पर बढाया 172 रूपये किराया, जाने पूरी वजह

undefined

Haryana Roadways increased the fare by Rs 172 on this route, know the full reason

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने बसो का किराया बढाने का फैसला लिया है। रोडवेज ने बिजनौर में बाढ़ की स्थिति के कारण जींद से हल्द्वानी जाने वाली बसों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। अब बसें हरिद्वार होकर हल्द्वानी जा रही हैं। मार्ग बदलने से यात्रा की दूरी बढ़ गई है।

पहले जींद से बिजनौर होकर हल्द्वानी तक की दूरी 434 किलोमीटर थी और किराया 594 रुपये था। अब हरिद्वार होकर यह दूरी बढ़कर 521 किलोमीटर हो गई है। रोडवेज ने किराया बढ़ाकर 766 रुपये कर दिया है।

जींद बस स्टैंड के डीआई जसमेर खटकड़ के अनुसार यह किराया वृद्धि अस्थायी है। बिजनौर में स्थिति सामान्य होते ही बसें पुराने मार्ग पर चलेंगी और किराया पहले जैसा हो जाएगा। सफर लंबा होने की वजह से रोडवेज ने किराया भी बढ़ा दिया है जिसके चलते रोडवेज ने 172 रुपये की बढ़ोतरी 

जींद से हल्द्वानी बस सेवा इसी साल जनवरी में शुरू हुई थी। बस जींद से सुबह 8:40 बजे चलती है। पहले यह बिजनौर होते हुए 10 घंटे में हल्द्वानी पहुंचती थी। अब हरिद्वार मार्ग से यात्रा में साढ़े 11 से 12 घंटे का समय लग रहा है।

हल्द्वानी से वापसी बस अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे चलती है। हल्द्वानी अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जिस कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।