मेवला मंडल में भाजपा की अहम बैठक संपन्न

BJP's important meeting concluded in Mewla Mandal
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : BJP's important meeting concluded in Mewla Mandal: मिशन 2029 की तैयारी में जुटी हरियाणा भाजपा मंडल स्तर पर भी ताबड़तोड़ बैठक कर रही है । रविवार को मेवला मंडल क्षेत्र में एक खास बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल और मेवला मंडल के प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, मंडल अध्यक्ष शेखर तंवर और पार्षद अनिल नागर खास रूप से मौजूद थे ।
मंडल प्रभारी धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के दिशा निर्देश पर इस बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा सरकार की कामकाज को हर घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि जनता को पता चले की पार्टी प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कितना काम कर रही है । उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का चौमुखी विकास कराया जा रहा है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा ।
इस मौके पर पार्षद अनिल नागर ने कहा कि फरीदाबाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और इस क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई लेकिन क्षेत्र में जल भराव कहीं नहीं दिखा ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेवला मंडल अध्यक्ष शेखर तंवर ने कहा कि पार्टी ने मुझे मंडल अध्यक्ष बनाया है और मेरा हर प्रयास रहेगा की इस मंडल के घर-घर तक सरकार की नीतियों को पहुंचाऊं और अपनी सरकार के हाथों को मजबूत करूं ।
इस मौके पर भाजपा नेता अश्वनी गुलाटी ने भी मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार प्रदेश में हर तरह के विकास कार्य करवा रही है । बैठक में महेंद्र शर्मा, जेपी शर्मा, किरण शर्मा, सन्नी, रविंद्र बिधूड़ी, विपिन, नरेंद्र तंवर ,हरीश बिधूड़ी चमन गर्ग, मंत्री, ललित बिधूड़ी, दीपक वाल्मीकि सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।