दिल्ली में अमित शाह से मिले CM नायब सैनी; हरियाणा के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत, गृह मंत्री से ये दिशा-निर्देश लेकर लौटे

Haryana CM Nayab Saini met Home Minister Amit Shah in Delhi

Haryana CM Nayab Saini met Home Minister Amit Shah in Delhi

Nayab Saini met Amit Shah: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच यह अहम मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम सैनी और गृह मंत्री में हरियाणा के विभिन्न मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। वहीं हरियाणा में 'तीन नए आपराधिक कानूनों' के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई।

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात को लेकर सीएम नायब सैनी ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी इस मुलाकात के दौरान किशाऊ बांध सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई है और उन्हें गृह मंत्री से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।

सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्हें बताया कि नॉनस्टॉप हरियाणा 'तीन नए आपराधिक कानूनों' के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पूर्णतः तैयार है। इस अवसर पर किशाऊ बांध सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और गृह मंत्री जी से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।''