बहन को छेड़छाड़ से रोकने पर युवक की हत्या

Young Man was Killed in Ambala

Young Man was Killed in Ambala

महेश नगर थाना क्षेत्र में अपराधों की बाढ़, नागरिकों ने उठाई पुलिस में सुधार की मांग

अंबाला शहर, 12 मई (एस.पी. भाटिया)। Young Man was Killed in Ambala: पूजा विहार खेड़े के पास रविवार देर शाम 19 वर्षीय युवक हार्दिक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना का कारण उसके दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का विरोध बताया गया है। महेश नगर थाना क्षेत्र में इस जघन्य वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।

छेड़छाड़ के विरोध के बाद आया खूनी बदला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक हार्दिक पुत्र वेदप्रकाश निवासी अजीत नगर, अंबाला अपने दोस्तों ऋषभ उर्फ रिषू (शिकायतकर्ता), सूरज, कुलदीप उर्फ दीपी और शिवम के साथ शाम करीब सात बजे पूजा विहार खेड़े के पास खाली ग्राउंड में मौजूद था। इसी दौरान सूरज ने बताया कि करधान गांव निवासी राजबीर उर्फ काकू उसकी बहन को परेशान करता है। इस पर सूरज ने राजबीर को समझाया और दो थप्पड़ मारे। राजबीर वहां से बिना कुछ कहे चला गया।

कुछ ही देर में राजबीर उर्फ काकू अपने पिता राजेन्द्र उर्फ पांडा, भाई विशेष, चाचा सुखदेव उर्फ काला, रजत, टिंकू, शिबू टेंट वाला और अन्य 5–7 लोगों के साथ पिकअप वाहन में हाथों में मीट काटने वाले चाकू, छुरे, डंडे व बिंडे लेकर वापस लौटा। जैसे ही युवक उन्हें आता देख भागे, हार्दिक गिर गया और फिर उठकर भागने लगा। इसी दौरान राजबीर और उसके साथियों ने हार्दिक को पकड़ लिया और उस पर चाकुओं और डंडों से हमला कर दिया।

राजबीर और राजेन्द्र ने चाकुओं से किया वार

शिकायतकर्ता ऋषभ के अनुसार, राजबीर ने हार्दिक के साइड में छुरा घोंपा और उसके पिता राजेन्द्र उर्फ पांडा ने छाती पर वार किया। अन्य हमलावरों ने उसके सिर और शरीर पर डंडों व बिंडों से गंभीर चोटें पहुंचाईं। हमलावर हार्दिक को मरा समझकर फरार हो गए। इसके बाद ऋषभ और कुलदीप हार्दिक को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के सपनों पर पड़ा विराम

हार्दिक हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा देकर आईलेट्स की तैयारी कर रहा था और ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना में था। उसके पिता सेना में थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं। हार्दिक की एक विवाहित बहन है। उसकी असामयिक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सात नामजद, कई अन्य अज्ञात आरोपी

शिकायत पर पुलिस ने राजबीर उर्फ काकू पुत्र राजेन्द्र उर्फ पांडा, विशेष, राजेन्द्र उर्फ पांडा, सुखदेव उर्फ काला, शिबू, रजत, टिंकू—all निवासी करधान, जिला अंबाला और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(3), 190, 103(1) के तहत थाना महेश नगर में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं।

महेश नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से असंतोष

क्षेत्र में लूट, स्नैचिंग, चोरी और नशाखोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में फिरौती की चिट्ठी, सेंधमारी और मोबाइल झपटमारी जैसे कई मामले सामने आए हैं। नागरिकों का कहना है कि पुलिस गश्त नाममात्र की है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पुलिस सुधार की मांग, प्रशासन पर दबाव

घटना के बाद से नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन और एसपी अजीत सिंह शेखावत से महेश नगर थाना क्षेत्र में पुलिस तंत्र में व्यापक सुधार और अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।