सेना के सम्मान में भाजपा चंडीगढ़ निकालेगी तिरंगा यात्रा, 15 मई को सेक्टर 17 से होगी शुरुआत
BJP will organize Tiranga Yatra in Chandigarh
चंडीगढ़, 12 मई : BJP will organize Tiranga Yatra in Chandigarh: भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को समर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ 15 मई को शाम 5 बजे सेक्टर 17 प्लाजा से “सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा” का आयोजन करेगी। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी देश के जवानों को नमन करेगी और देशवासियों से उनके समर्थन में एकजुट होने की अपील करेगी।
भाजपा के मीडिया प्रभारी संजीव राणा ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में पार्टी के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता, वरिष्ठ पदाधिकारी, महिलाएं, युवा और शहरवासी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारों, सैकड़ों तिरंगों और राष्ट्रगान के साथ माहौल पूरी तरह देशप्रेम से सराबोर रहेगा।
संजीव राणा ने अपने बयान में कहा,
“यह तिरंगा यात्रा केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि आतंक के समर्थकों को चेतावनी है कि भारत अब जवाब चुपचाप नहीं, खुलकर देता है। हमारी सेना ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत की सुरक्षा अडिग है — और हम उनके साथ खड़े हैं।”
उन्होंने शहरवासियों, विशेष रूप से युवाओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा,
“15 मई को शाम 5 बजे सेक्टर 17 प्लाजा में हर देशभक्त को तिरंगा लेकर आना चाहिए। यह समय सिर्फ देखने का नहीं, देश के लिए एकजुट होकर खड़े होने का है।”