PM Modi Address Nation: PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहला संबोधन
BREAKING
अब बार-बार टोल टैक्स भरने की टेंशन खत्म; केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इतने रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, बनेगा कैसे? अब ट्रंप को पीएम मोदी ने सीधे समझा दिया; दो टूक कहा- भारत कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता, फोन पर 35 मिनट तक चली बात ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख को प्राइवेट लंच पर बुलाया; व्हाइट हाउस के बंद कमरे में दोनों के बीच बैठक, भारत को आखिर क्या संकेत? हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची

PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहला संबोधन, आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी

PM Modi Address Nation

Prime Minister Modi Will Address Nation Tonight 8PM After Operation Sindoor

PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पीएम मोदी का यह संबोधन होने जा रहा है। वहीं 7 मई से शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम यह पहला संबोधन होगा। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोल सकते हैं।

इससे पहले आज सोमवार दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सैन्य प्रमुखों, सीडीएस अनिल चौहान, NSA अजित डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ हाई लेवल मीटिंग की है। पीएम आवास पर यह मीटिंग काफी देर तक चली। इस बीच दिल्ली में भारत की तीनों सेनाओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी भी दी।

पीएम आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी

आपको बता दें कि, 22 अप्रैल पहलगाम हमले के बाद से दिल्ली में हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक लगातार बैठकें कर रहे हैं। खासकर 7 मई को पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद हाई लेवल बैठकों का दौर और तेज हो गया। सीजफायर के बाद भी पीएम मोदी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और सेनाओं को निर्देशित किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सेना और विदेश मंत्रालय की तरफ से लगातार 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ब्रीफिंग की जा रही है।