BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

हरियाणा सरकार केंद्र को पत्र लिखकर राज्य के नायक समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने का करेगी आग्रह

Scheduled Caste Category

Scheduled Caste Category

चंडीगढ़, 27 नवंबर : Scheduled Caste Category: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग राज्य के 'नायक' समुदाय को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को लिखित पत्र भेजेगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जायेगी।

इसके साथ-साथ आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि हरियाणा राज्य की पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए में क्रम संख्या -1 से 7 जातियों नामतः अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाने तथा क्रम संख्या 31 पर जंगम-जोगी शब्द को संशोधित कर जंगम कर दिया गया है। 

संशोधन के अनुसार अब हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में से अहेरिया, अहेरी, हेरी, हरि, तुरी या थोरी को हटाया जाएगा। इसके अलावा, हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में क्रम संख्या 50 पर उल्लेखित राय सिख जाति को भी हटाया जाएगा। यह सभी जातिया पहले हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए सूची में शामिल थी, अब ये जातियां केवल हरियाणा अनुसूचित जाति वर्ग सूची में रह गई हैं।

यह पढ़ें:

Haryana Cabinet: हरियाणा में कैंसर रोगियों को मिलेंगी मासिक पेंशन, मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

हरियाणा वासियों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट: संचार और कनेक्टिविटी अवसंरचना नीति में बदलाव को दी मंजूरी

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से: पढ़ें किन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा, किन योजनाओं को मिलेगी मंजूरी