आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा

आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा

Self-reliant India Campaign

Self-reliant India Campaign

: राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह पर सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह आज, मुख्यमंत्री सैनी होंगे मुख्यातिथि
: 14 नवंबर से 20 नवंबर तक सहकारी संस्थाएं चलाएंगी कार्यक्रमों की श्रृंखला

चंडीगढ, 13 नवंबर। Self-reliant India Campaign: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता विभाग राष्ट्रीय स्तर पर 72वां सहकारिता सप्ताह मनाने जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता माध्यम थीम पर मनाए जा रहे इस आयोजन को प्रदेश में भी बडे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। 14 नवंबर को राज्य स्तरीय सहकारिता सप्ताह का शुभारंभ सोनीपत में होगा, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। 

आज यहां जानकारी देते हुए सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत का माध्यम सहकारिता के राष्ट्रीय थीम के साथ 14 नवंबर से 20 नवंबर तक प्रदेश की सहकारी संस्थाएं मिलकर बडे कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करेंगी। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग कृषि, ग्रामीण विकास, लघु उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी नीतियों को लागू कर रहा है, ताकि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने में विभाग अहम भूमिका अदा करे। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि 14 नवंबर को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (सोनीपत) के सभागार में राज्य स्तरीय समारोह की शुरूआत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हाथों होगी। इसके बाद 14 नवंबर को परिचालन दक्षता, जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलाइजेशन थीम पर हरको बैंक, 15 नवंबर को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय अनुसंधान और प्रशिक्षण से सहकारी शिक्षा को बढावा थीम पर डेयरी फेडरेशन, 16 नवंबर को ग्रामीण विकास को सहकारिता के माध्यम से सशक्त बनाना थीम पर द हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण बैंक लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को भारतीय सहकारी समितियों के रोडमैप में राष्ट्रªीय सहकारिता नीति थीम पर हरियाणा राज्य सहकारी आवास संघ लिमिटेड, 18 नवंबर को सहकारिता उद्यमिता के माध्यम से हस्तशिल्प, हथकरघा, श्रम और मत्स्य पालन से युवाओं, महिलाओं और कमजोर वर्ग का सशक्तिकरण थीम पर हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण संघ लिमिटेड, 19 नवंबर को पर्यटन, स्वास्थ्य, हरित उर्जा, सहकारिता समिति और रसोई समितियों जैसे संभावित क्षेत्रों में सहकारी समितियों का विस्तार थीम पर हैफेड और 20 नवंबर को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सहकारी व्यवसाय माॅडल में नवाचार थीम पर शुगर फेडरेशन हरियाणा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।