हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे थे: हरियाणा के रेवाड़ी में 17 लोग भयंकर हादसे की चपेट में आये, कइयों की मौत, कई घायल

हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे थे: हरियाणा के रेवाड़ी में 17 लोग भयंकर हादसे की चपेट में आये, कइयों की मौत, कई घायल

Haryana Rewari Cruiser Car Accident

Haryana Rewari Cruiser Car Accident

Haryana News : हरियाणा में एक बड़ा हादसा हुआ है| यहां रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक क्रूजर गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई| इस हादसे में क्रूजर गाड़ी में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई| मरने वालों में दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं| बताया जाता है कि, क्रूजर गाड़ी में करीब 17 लोग सवार थे| बाकि अन्य घायल हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| वहीं, पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की बनती करवाई कर रही है|

Haryana Rewari Cruiser Car Accident
Haryana Rewari Cruiser Car Accident

हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहे थे....

मिली जानकारी के मुताबिक, इस क्रूजर गाड़ी में जयपुर के सामोद गांव का एक परिवार व उसके रिश्तेदार मौजूद थे| यह परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ हरिद्वार में अस्थियां बहाने गया था| लेकिन शायद इस परिवार के लोगों व उनके रिश्तेदारों को यह नहीं पता था कि लौटते वक्त उनके साथ एक भयंकर हादसा होने वाला है| बताते हैं कि, जब इनकी क्रूजर गाड़ी रेवाड़ी जिले में ओढ़ी कट के पास पहुंची तो खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई|

Haryana Rewari Cruiser Car Accident
Haryana Rewari Cruiser Car Accident

तेज रफ्तार में थी क्रूजर गाड़ी....

बताया जाता है कि, क्रूजर गाड़ी तेज रफ्तार में थी| गाड़ी पर चालक का कण्ट्रोल नहीं रहा और वह सीधा सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी| इस हादसे के बाद मौके पर मातम पसर गया| आस-पास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया|

Haryana Rewari Cruiser Car Accident
Haryana Rewari Cruiser Car Accident