नूंह हिंसा में कांग्रेस विधायक की मुश्किलें बढ़ीं; कोर्ट ने मामन खान को पुलिस रिमांड पर भेजा, हरियाणा सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
Haryana MLA Mamman Khan in Two Days Police Custody
MLA Mamman Khan in Police Custody: 31 जुलाई की नूंह हिंसा में आरोपित कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी हो चुकी है। एक दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। वहीं आज पुलिस ने मामन खान को नूंह जिला अदालत में पेश किया और खान की दो दिन की रिमांड हासिल की। रिमांड के दौरान अब मामन खान से नूंह हिंसा के संबंध में पूक्षताक्ष की जाएगी।
बता दें कि, मामन खान पर नूंह में हुई हिंसा के पीछे साजिश का आरोप है। कहा जा रहा है कि, मामन खान ने हिंसा को भड़काने का काम किया। बताया जाता है कि, नूंह हिंसा को लेकर गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 2 बार पूछताछ के लिए मामन खान को तलब भी किया था, लेकिन वे दोनों बार ही SIT के सामने पेश नहीं हुए। जिसके बाद मामन खान की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी गई।
नूंह में धारा-144 लागू, इंटरनेट फिर बंद
कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर पूरी जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि, कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए हमने धारा 144 लागू की है। साथ ही इंटरनेट भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। नूंह जिले में 15 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से 16 सितंबर को 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट अस्थायी रूप से निलंबित रहेगा। लोगों से अपील की है कि वे शुक्रवार की जुमे की नमाज़ घर में ही करें। जैसे स्थिति सामान्य होगी हम सामान्य स्थिति की ओर आने लगेंगे।
60 FIR के साथ अब तक 330 लोग गिरफ्तार
नूंह हिंसा को लेकर एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बड़ी जानकारी दी है। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि, हिंसा में कार्रवाई के तहत अब तक 60 FIR दर्ज़ की गईं हैं और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया से हिंसा भड़काने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज़ हुए हैं और 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। बिजारनिया के अनुसार, जांच में यह पाया गया है कि कुछ यूट्यूब और टेलीग्रम चैनल ऐसे हैं जिनका कनेक्शन सीमा पार (पाकिस्तान) से है। इनका किसी भी अप्रीय घटना में हिंसा भड़काने का काम होता है।
मामन खान पर हरियाणा सरकार के मंत्री का बड़ा बयान
इधर, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा सरकार के एक मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। कैबिनेट मंत्री देवेंदर सिंह बबली ने कहा कि हरियाणा के भाईचारे को खराब करने में कोई भी इंसान लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। MLA भी आम नागरिक है और अगर गलती की है तो उस पर कानूनी कार्रवाई बनती है और कार्रवाई होगी।
बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
नूंह में 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही हिंसा में छह लोग मारे गए।