Haryana Minister Vij's decision reversed: हरियाणा सरकार में मंत्री विज का फैसला पलटा, अब प्रमोशन से नहीं, एसएमओ की सीधी भर्ती होगी

हरियाणा सरकार में मंत्री विज का फैसला पलटा, अब प्रमोशन से नहीं, एसएमओ की सीधी भर्ती होगी

undefined

Haryana Minister Vij's decision reversed:

Haryana Minister Vij's decision reversed: पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज का अब एसएमओ भर्ती के लिए लिया गया फैसला पलट गया है। विज ने सरकारी डॉक्टरों की मांग पर एसएमओ के पद प्रमोशन के आधार पर भरते हुए सीधी भर्ती न करने का फैसला लिया था। अब यह महकमा आरती राव के पास है।

मंत्री की विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ 30 जून को हुई बैठक के मिनिट्स सामने आए हैं। इसमें प्वाइंट नंबर - 16 पर हाथ से एसएमओ के 160 पदों पर सीधी भर्ती करने का जिक्र है। इससे डॉक्टर नाराज हो गए हैं।

उन्होंने सीएम नायब सिंह, मंत्री आरती के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने एसीएस से भी मुलाकात की है। अब हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (एचसीएमएस) 9 नवंबर को मीटिंग कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।