हरियाणा ADGP वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया; चंडीगढ़ में अपने आवास पर खुद को मार ली गोली, IAS पत्नी विदेश दौरे पर

Haryana IPS Y Puran Kumar Commits Suicide In Chandigarh Breaking
IPS Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के ADGP रैंक के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया। चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर उन्होंने (Y Puran Kumar) खुद को गोली मार ली। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ADGP रैंक के एक अफसर द्वारा यह कदम उठाए जाने पर चंडीगढ़ पुलिस से लेकर हरियाणा अफसरशाही तक हड़कंप मच गया है। चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन के साथ कुमार के शव को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आवास पर मौजूद लोगों से पूछताक्ष कर रही है।
लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली
बताया जा रहा है कि IPS वाई पूरन कुमार ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी और हमेशा के लिए ज़िंदगी खत्म कर ली। उन्होंने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया? इसके पीछे की क्या वजह रही। ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन वाई पूरन कुमार के सुसाइड तक पहुंचने के इस फैसले के पीछे कोई बहुत बड़ा कारण माना जा रहा है। हालांकि, वाई पूरन कुमार के पास से कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस गहनता के साथ जांच-पड़ताल कर रही है। हरियाणा पुलिस के आलाधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
आईपीएस पूरन कुमार का आवास
वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी विदेश दौरे पर
आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार (Haryana IPS Y Puran Kumar) ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर जब यह कदम उठाया तो उस समय में घर में पत्नी की मौजूदगी नहीं थी। दरअसल, वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और इस समय वह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान के दौरे पर गई हुईं हैं। पत्नी की गैर-मौजूदगी मे आईपीएस वाई पूरन कुमार ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है। आईएएस पत्नी को वाई पूरन कुमार के इस कदम की जानकारी दे दी गई है।
आवास पर मौजूद चंडीगढ़ पुलिस
2001 बैच के IPS अफसर थे वाई पूरन कुमार
वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर 2001 बैच के सीनियर IPS अफसर थे। पिछले महीने ही उन्हें ADGP रोहतक रेंज से ट्रांसफर कर IG पीटीसी सुनारिया (रोहतक) नियुक्त किया गया था। वाई पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के IG भी रहे हैं। वह IG HAP मधुबन और IG होम गार्ड्स भी रहे। मसलन वाई पूरन कुमार ने अपने आईपीएस करियर में हरियाणा पुलिस के कई अहम और बड़े पदों पर काम किया। हालांकि, इस दौरान वह (IPS Y Puran Kumar) कुछ विवादों को लेकर हरियाणा की अफसरशाही में काफी चर्चा में बने रहे।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी