हरियाणा के सरकारी डाक्टर का ऐलान: इन दो दिनों पर रहेंगे डॉक्टर हड़ताल पर
- By Gaurav --
- Monday, 01 Dec, 2025
Haryana government doctors announce that doctors
Haryana government doctors announce that doctors हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी करने तथा पूर्व की समझौता वार्ताओं में किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए आठ व नौ दिसंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। एसएमओ की सीधी भर्ती करने के हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
मेडिकल आफिसर (एमओ) के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) के पदों पर पदोन्नति नहीं होने से डाक्टर बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। डाक्टरों में इस बात को लेकर भी काफी आक्रोश है कि खाली पदों पर भर्तियां नहीं की जा रहीं तथा वादे के बाद भीसंशोधित एसीपी का लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा।
एसोसिएशन के राज्य प्रधान डा. राजेश ख्यालिया की अध्यक्षता में रविवार को राज्य कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी। इस दिन ओपीडी बंद रखने के साथ न तो कोई आपरेशन होगा और न ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। लेबर रूम की सेवाएं भी बंद रहेंगी। इन दो दिनों में सरकार ने डाक्टरों की मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया तो 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल चालू कर दी जाएगी।