Haryana government doctors announce that doctors हरियाणा के सरकारी डाक्टर का ऐलान: इन दो दिनों पर रहेंगे डॉक्टर हड़ताल पर
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

हरियाणा के सरकारी डाक्टर का ऐलान: इन दो दिनों पर रहेंगे डॉक्टर हड़ताल पर

undefined

Haryana government doctors announce that doctors

Haryana government doctors announce that doctors हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी करने तथा पूर्व की समझौता वार्ताओं में किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए आठ व नौ दिसंबर को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। एसएमओ की सीधी भर्ती करने के हरियाणा सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

मेडिकल आफिसर (एमओ) के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) के पदों पर पदोन्नति नहीं होने से डाक्टर बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। डाक्टरों में इस बात को लेकर भी काफी आक्रोश है कि खाली पदों पर भर्तियां नहीं की जा रहीं तथा वादे के बाद भीसंशोधित एसीपी का लाभ प्रदान नहीं किया जा रहा।

एसोसिएशन के राज्य प्रधान डा. राजेश ख्यालिया की अध्यक्षता में रविवार को राज्य कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि हड़ताल के दौरान आपातकालीन सेवाएं भी बंद रखी जाएंगी। इस दिन ओपीडी बंद रखने के साथ न तो कोई आपरेशन होगा और न ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। लेबर रूम की सेवाएं भी बंद रहेंगी। इन दो दिनों में सरकार ने डाक्टरों की मांगों पर कोई फैसला नहीं लिया तो 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल चालू कर दी जाएगी।