Haryana gets 6 new IAS officers, 4 of them from other states हरियाणा को मिले 6 नए IAS अफसर, इनमें 4 दूसरे राज्य से

हरियाणा को मिले 6 नए IAS अफसर, इनमें 4 दूसरे राज्य से

undefined

Haryana gets 6 new IAS officers, 4 of them from other states

हरियाणा को 6 नए IAS अधिकारी मिल गए हैं। UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का रिजल्ट इसी साल अप्रैल में जारी किया था, जिसके आधार पर इन अधिकारियों को हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है। खास बात यह है कि इनमें से दो कैंडिडेट हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि बाकी चार उम्मीदवार दूसरे राज्यों से हैं।

वहीं हरियाणा की हर्षिता गोयल ने UPSC 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की, लेकिन उन्हें हरियाणा कैडर नहीं मिला। हर्षिता हिसार की रहने वाली हैं, लेकिन उनके पिता के साथ बचपन में गुजरात शिफ्ट होने और पढ़ाई वहीं करने के कारण उन्हें गुजरात कैडर आवंटित किया गया। पेशे से वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं और बीकॉम ग्रेजुएट भी । हर्षिता ने UPSC के लिए अब तक दो बार प्रयास किया था, और तीसरे अटेंप्ट में उन्होंने न सिर्फ परीक्षा क्रैक की, बल्कि AIR-2 भी हासिल की।

मुस्कान श्रीवास्तव उत्तरप्रदेश निवासी, सामान्य वर्ग, UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में देश में 36वीं रैंक हासिल की।
शिवानी पंचाल - हरियाणा के पानीपत की रहने वाली, OBC वर्ग की हैं लेकिन जनरल मेरिट में शामिल हैं, देश में 53वीं रैंक हासिल की।

विशाल सिंह - दिल्ली निवासी, सामान्य वर्ग, देश में 56वीं रैंक हासिल की।
अमितेज पंगते- उत्तराखंड निवासी, ST वर्ग, देश में 222वीं रैंक, हरियाणा कैडर में शामिल ।
सोहम शैलेन्द्र - दिल्ली निवासी, SC वर्ग, देश में 235वीं रैंक |
विवेक यादव- हरियाणा के मूल निवासी, ओबीसी, देश में 272वीं रैंक