लाल किला ब्लास्ट में निकला हरियाणा से कनेक्शन: धमाके वाली कार गुरुग्राम में रजिस्टर्ड, पुलिस जांच जारी
- By Gaurav --
- Tuesday, 11 Nov, 2025
Haryana connection found in Red Fort blast:
Haryana connection found in Red Fort blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिस i-20 कार में यह धमाका हुआ, वह हरियाणा नंबर (HR 26-CE 7674) की थी और गुरुग्राम RTO में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिले पते के आधार पर गुरुग्राम पुलिस सोमवार रात मोहम्मद सलमान की तलाश में शांति नगर पहुंची। मकान मालिक ने बताया कि सलमान पांच साल पहले यहां से जा चुका है और अब सोहना की एक सोसाइटी में रहता है। पुलिस टीम सोहना की ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी पहुंची, जहां सलमान सोता हुआ मिला।
पूछताछ में सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले बेच दी थी। उसने खरीद-फरोख्त से संबंधित कागजात भी दिखाए। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह कार आगे किस-किस के पास गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलमान ने यह कार नदीम नाम के व्यक्ति से खरीदी थी। इसके बाद उसने इसे ओखला में देवेंद्र को बेच दिया। देवेंद्र ने भी कुछ समय पहले यह कार अंबाला के एक गैराज को बेची थी। पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि अंबाला के गैराज से यह कार किसने खरीदी थी।